Advertisement

Ind vs Eng: विराट ब्रिगेड को 'सेमीफाइनल' में बाजी मारने के लिए टीम में करने होंगे ये बदलाव

तीसरे मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम में आज बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ओपनर केएल राहुल की जगह एक अतिरिक्त गेंदबाज को टीम में शामिल किया जा सकता है. विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम रोहित शर्मा और ईशान किशन के साथ ओपनिंग कर सकती है.

टीम इंडिया के लिए चौथा टी-20 जीतना जरूरी (फाइल फोटो) टीम इंडिया के लिए चौथा टी-20 जीतना जरूरी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी-20
  • टीम इंडिया के लिए ये मैच बेहद अहम
  • इंग्लैंड मौजूदा सीरीज में 2-1 से है आगे

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आज चौथा मैच खेला जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला ये मैच भारत के लिए बेहद अहम है. भारत के लिए ये मैच 'सेमीफाइनल' से कम नहीं है. सीरीज जीत की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे ये मैच हर हाल में जीतना होगा. 

तीसरे मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम में आज बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ओपनर केएल राहुल की जगह एक अतिरिक्त गेंदबाज को टीम में शामिल किया जा सकता है. विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम आज रोहित शर्मा और ईशान किशन के साथ ओपनिंग कर सकती है. वहीं, पिछले मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली की तीसरे नंबर पर वापसी हो सकती है.

Advertisement

पहले मैच में 67 रनों की पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतर सकते हैं. अय्यर के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. वहीं, छठे नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भेजा सकता है. इसके अलावा सीरीज में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले वॉशिंगटन सुंदर का खेला जाना तय है. वह सातवें नंबर पर उतर सकते हैं.

भारत के लिए चहल का चलना जरूरी

इसके बाद गेंदबाजों का नंबर आता है. तीसरे मैच में भारत को छठे गेंदबाजी की कमी महसूस हुई थी. कोहली सीरीज के चौथे मैच में अक्षर पटेल को टीम में शामिल कर सकते हैं. अक्षर गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं. अक्षर के टीम में होने से बल्लेबाजी में गहराई के साथ गेंदबाजी को भी मजबूती मिलेगी. 

Advertisement

तेज गेंदबाज के रूप में भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर का खेला जाना तय है. भुवनेश्वर ने सीरीज में अब तक अच्छी गेंदबाजी की है. वह भारत को शुरुआती सफलता दिलाते आए हैं और एक बार फिर उनसे यही उम्मीद है.

वहीं, शार्दुल पिछले मैच में महंगे जरूर साबित हुए थे, लेकिन टीम उन्हें एक और मौका देना चाहेगी. शार्दुल ने दूसरे टी20 में 4 ओवरों में 29 देकर दो विकेट झटके थे. टीम को उनसे एक बार ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल के कंधों पर होगी. सीरीज में चहल का प्रदर्शन अब तक औसत रहा है. भारतीय टीम को अगर चौथे मैच में जीत हासिल करनी है, तो चहल का चलना जरूरी है. 


   


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement