
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान बड़ा झटका लगा है. टीम के हेड कोच रवि शास्त्री के बाद बॉलिंग कोच भरत अरुण और आर श्रीधर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सपोर्ट स्टाफ के इन तीनों सदस्यों को 10 दिनों के लिए आइसोलेट कर दिया गया है.
इससे पहले मैच के चौथे दिन (रविवार) रवि शास्त्री के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई थी. अब उन्हें 10 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहना होगा. बीसीसीआई ने रविवार को अपने बयान में कहा था, 'बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने रवि शास्त्री, भरत अरूण, आर. श्रीधर और नितिन पटेल को आइसोलेट कर दिया है. यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि शास्त्री का पिछली शाम को फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आया था. इन लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया है और यह लोग टीम होटल में ही रहेंगे और मेडिकल टीम की पुष्टि के बिना टीम के साथ सफर नहीं करेंगे.'
बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा कि बेशक, हम रवि भाई को काफी मिस करेंगे. रवि भाई, भरत अरुण, और आर श्रीधर इस टीम का एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं, उन्होंने पिछले पांच-छह वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम अच्छा कर रही है. सुबह जब रिपोर्ट आई थी तो यह थोड़ा विचलित करने वाला था.
उन्होंने आगे कहा कि हमने फैसला किया कि हमें क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है. हम यहां इस सीरीज में खेलने के लिए आए हैं, और मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने परेशान ना होने से अच्छा किया. जिस तरह से उन्होंने खुद को संभाला, उसका श्रेय सभी को जाता है. सभी का बाद में एक बार फिर से टेस्ट किया जाएगा और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें आइसोलेशन से बाहर आने की अनुमति मिलेगी.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है. मुकाबले का आज 5वां दिन है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रनों का टारगेट दिया है. टीम इंडिया अगर ये मैच जीत जाती है तो उसे 50 साल बाद ओवल में जीत मिलेगी. उसने 1971 में आखिरी बार ओवल में टेस्ट मैच अपने नाम किया था.