Advertisement

India vs England: 43 साल, 10 सीरीज... भारतीय जमीन पर अंग्रेजों को आता है पसीना, वनडे में आंकड़े हैं डरावने

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (6 फरवरी) को खेला जाएगा. यह मैच नागपुर में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारत और इंग्लैंड के बीच शुरुआत से ही तगड़ी टक्कर रही है. मगर ज्यादातर मौकों पर भारतीय टीम ही भारी नजर आई है.

रोहित शर्मा और जोस बटलर. रोहित शर्मा और जोस बटलर.
श्रीबाबू गुप्ता
  • नागपुर,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

India vs England 1st ODI at Nagpur: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अब अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (6 फरवरी) को खेला जाएगा. यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.

द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारत और इंग्लैंड के बीच शुरुआत से ही तगड़ी टक्कर रही है. मगर ज्यादातर मौकों पर भारतीय टीम ही भारी नजर आई है. मगर जब भारतीय जमीन पर मुकाबले की बात आती है, तो इंग्लैंड की हालत एकदम ही पतली हो जाती है.

Advertisement

भारतीय जमीन पर वनडे में इंग्लैंड के आंकड़े काफी डरावने हैं. यही वजह भी है कि अंग्रेजों को भारत दौरे पर वनडे सीरीज में पसीना आ जाता है. इंग्लैंड टीम ने पहली बार नवंबर 1981 में भारत का दौरा किया था. तब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज हुई थी.

इंग्लैंड 40 साल से भारत में वनडे सीरीज नहीं जीता

भारतीय टीम ने इस पहली ही घरेलू वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराया था. तब से अब तक 43 सालों में दोनों टीमों के बीच भारतीय मैदानों पर कुल 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गईं. इसमें भारतीय टीम ने 7 में जीत दर्ज की, जबकि इंग्लैंड को एक ही सीरीज में जीत नसीब हुई. 2 सीरीज ड्रॉ रही हैं.

इंग्लैंड ने भारतीय जमीन पर दिसंबर 1984 में वनडे सीरीज जीती थी. तब टीम इंडिया को 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया था. इसके बाद से अब तक भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हारी नहीं है. भारतीय टीम का 40 साल से अजेय रथ बरकरार है.

Advertisement

भारत में इंग्लैंड का वनडे सीरीज में प्रदर्शन

कुल वनडे सीरीज: 10
भारत जीता: 7
इंग्लैंड जीता: 1
ड्रॉ: 2

भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में H2H

कुल वनडे सीरीज: 20
भारत जीता: 11
इंग्लैंड जीता: 7
ड्रॉ: 2

वनडे सीरीज भारत-इंग्लैंड के स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.

इंग्लिश टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement