
Jasprit Bumrah, IND vs ENG ODI Series: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने घर में इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया है. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लिश टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इससे पहले भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फिटनेस की वजह से टीम से बाहर कर दिया है. उनकी जगह स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय स्क्वॉड में शामिल कर लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को इसी महीने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भी खेलनी है.
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम में बड़ा बदलाव... इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वरुण चक्रवर्ती की एंट्री
ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह एक तगड़ा झटका हो सकता है. बुमराह अपनी फिटनेस साबित नहीं कर सके. ऐसे में उन्हें बाहर रखा गया है. बता दें कि वरुण को प्रैक्टिस के लिए टीम में शामिल किया था. तभी से रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल कर लिया जाएगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर सस्पेंस बरकरार...
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है. हालांकि 'बूम-बूम' बुमराह इस टूर्नामेंट में खेलेंगे या नहीं, ये अब तक साफ नहीं है. बुमराह को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.
बुमराह स्कैन के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुंचे हैं. इसी बीच खबर आई है कि बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया है. फिलहाल, बुमराह अभी कुछ दिन बेंगलुरु में ही मेडिलकल टीम की निगरानी में रहेंगे.
भारतीय टीम का ऐलान करते समय चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने स्वीकार किया था कि बुमराह फिट नहीं हैं. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे. बुमराह की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए हर्षित राणा को कवर के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. बुमराह वनडे सीरीज में पहले दो मुकाबले नहीं खेलेंगे, इसकी जानकारी अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी थी. मगर अब बुमराह को पूरी सीरीज से ही बाहर कर दिया गया है.
भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.