चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. स्टंप्स तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 25 और पुजारा 7 रन पर नाबाद लौटे. भारत की लीड 249 रनों की हो गई है. आज के दिन में 15 विकेट गिरे. इसमें से 4 विकेट भारत की पहली पारी और दूसरी पारी के एक विकेट हैं. वहीं, इंग्लैंड की पूरी टीम आज आउट हो गई.
16 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं. रोहित 24 और चेतेश्वर पुजारा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की लीड 248 रनों की हो गई है. मैच पर भारत की पकड़ मजबूत है. इंग्लैंड के लिए चेन्नई टेस्ट बचाना मुश्किल है. अगर ये टेस्ट तीन दिन में समाप्त हो जाए तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.
भारत को पहला झटका लगा है. ओपनर शुभमन गिल स्पिनर जैक लीच की गेंद पर LBW हो गए हैं. गिल 14 रन बनाकर आउट हुए हैं. 42 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है. इंडिया का स्कोर 42-1 है. रोहित 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
8 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 20 और शुभमन गिल 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने 28 और शुभमन ने 19 गेंदों का सामना किया है. इंग्लैंड ने दोनों ही छोर से स्पिनर को लगाया है.
भारत की लीड 200 रनों के पार हो गई है. दूसरी पारी में उसने बिना किसी नुकसान के 23 रन बना लिए हैं. भारत 218 रनों से आगे है. रोहित 13 और शुभमन गिल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत तेज की है. उसने 5 ओवर में 23 रन बनाए हैं. रोहित और शुभमन ने 1-1 छक्का भी लगाया है.
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन 400 विकेट लेने से 9 कदम दूर हैं. वो 76 मैच में 391 विकेट ले चुके हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन 17वें नंबर पर हैं.
भारत की दूसरी पारी की शुरुआत हो गई है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया. इंग्लैंड की ओर से ऑली स्टोन ने पहला ओवर डाला. उनके इस ओवर में रोहित ने 2 रन बनाए. इंडिया का स्कोर 2-0 है.
इंग्लैंड की पहली पारी 134 रनों पर सिमट गई है. उसकी ओर से बेन फोक्स ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. वो नाबाद रहे. भारत की ओर से स्टार स्पिनर आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. उन्होंने 29वीं बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. अश्विन के अलावा ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए. भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे. उसे 195 रनों की लीड मिली है.
इंग्लैंड फॉलोऑन बचाने में कामयाब रहा है. उसने 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं. जैक लीच 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वो ईशांत शर्मा का शिकार बने. 59 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 131-9 है.
दूसरे दिन का आखिरी सेशन शुरू हो गया है. इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं. जैक लीच 0 और फोक्स 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को फॉलोऑन टालने के लिए 20 रन और बनाने हैं.
इंग्लैंड को एक और झटका लगा है. शानदार फॉर्म में चल रहे आर अश्विन ने ऑली स्टोन को आउट कर दिया है. वो एक रन बनाकर पवेलियन लौटे. स्टोन का कैच स्लिप में रोहित शर्मा ने पकड़ा. वहीं, बेन फोक्स 23 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 106-8 है.
इंग्लैंड को सातवां झटका लगा है. मोईन अली 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वो अक्षर पटेल का शिकार बने. अक्षर का ये दूसरा विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर 105-7 है.
45 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 97 रन है. बेन फोक्स 16 और मोईन अली 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने ही पहले ही ओवर में विकेट झटका है. उन्होंने ऑली पोप को ऋषभ पंत के हाथों आउट किया. पंत ने शानदार कैच लपका. पंत ने अपने बाएं ओर डाइव लगाते करामाती कैच लपका है. 39 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 87-6 है. फोक्स 15 रन बनाकर खेल रहे रहे हैं. उनका साथ देने मोईन अली आए हैं.
ये भी पढ़ें- भारत को बड़ा झटका, दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरेगा ये दिग्गज
विराट कोहली ने बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को गेंद सौंपी है. कुलदीप ने लंबे समय के बाद टेस्ट मैच में गेंदबाजी की. उनके पहले ओवर में एक रन बने. 34 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 77-5 है. पोप 18 और फोक्स 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
30 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 66 रन है. पोप 13 और फोक्स 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. आर अश्विन और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया हुआ है.
इंग्लैंड की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. बेन स्टोक्स 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें अश्विन ने क्लीन बोल्ड किया. अश्विन का ये तीसरा विकेट है. अश्विन ने करियर में नौवीं बार स्टोक्स को आउट किया है. इंग्लैंड का स्कोर 57-5 है.
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन का दूसरा सेशन शुरू हो गया है. पहला ओवर अक्षर पटेल ने डाला. उनके इस ओवर में 3 रन बने. 19 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 42-4 है. स्टोक्स 12 और पोप 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने इंग्लैंड पर दबाव बनाया हुआ है. आर अश्विन ने इंग्लैंड को चौथा झटका दिया है. उन्होंने लॉरिंस को शॉर्ट लेग पर गिल के हाथों आउट किया है. अश्विन का ये दूसरा विकेट है. लॉरिंस ने 9 रन बनाए. इसी के साथ दूसरे दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. लंच तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए हैं. क्रीज पर बेन स्टोक्स जमे हुए हैं. वो 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
16 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं. लॉरिंस 9 और बेन स्टोक्स सात रन बनाकर खेल रहे हैं. रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया हुआ है.
भारत को बड़ी सफलता मिली है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट आउट हो गए हैं. अक्षर पटेल की गेंद पर स्विप शॉट लगाने के चक्कर में जो रूट अश्विन को कैच दे बैठे. रूट सिर्फ 6 रन ही बना सके. इंग्लैंड का स्कोर-23/3.
स्टार स्पिनर आर अश्विन ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया. उन्होंने सिबली को विराट कोहली के हाथों आउट किया. सिबली 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 17-2 है. जो रूट और लॉरिंस क्रीज पर हैं.
6 ओवर के बाद इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 15 रन बना लिए हैं. ओपनर सिबली 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ डैन लॉरिंस दे रहे हैं. भारत की ओर से ईशांत शर्मा और एक छोर से आर अश्विन गेंदबाजी कर रहे हैं.
भारत ने गेंद से शानदार शुरुआत की है. ईशांत शर्मा ने पहले ही ओवर में इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान किया. उन्होंने तीसरी ही गेंद पर ओपनर रोरी बर्न्स को LBW किया. बर्न्स बिना खाता खोले आउट हुए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए डैन लॉरिंस को भी ईशांत ने बीट किया. फिलहाल इंग्लैंड का स्कोर 0-1 है.
भारत की पहली पारी 329 रनों पर सिमट गई है. मोहम्मद सिराज आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्होंने 4 रन बनाए. वो ऑली स्टोन का शिकार बने. वहीं, ऋषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 161 रन बनाए. वहीं, इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने 4, ऑली स्टोन ने 3 और जैक लीच ने 2 विकेट लिए.
भारतीय टीम को नौवां झटका लगा है. कुलदीप यादव बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. उन्हें तेज गेंदबाज ऑली स्टोन ने विकेटकीपर फोक्स के हाथों आउट किया. इंडिया का स्कोर 325-9 है.
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का शानदार फॉर्म जारी है. उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा है. पंत के टेस्ट करियर का ये सातवां अर्धशक है. उन्होंने दो शतक भी लगाए हैं. वो 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ कुलदीप यादव दे रहे हैं. इंडिया का स्कोर 318-8 है.
भारत की दूसरे दिन की शुरुआत खराब रही है. दिन के दूसरे ही ओवर में पहले उसने अक्षर पटेल का विकेट खोया और इसके बाद ईशांत शर्मा भी आउट हो गए. स्पिनर मोईन अली ने दोनों खिलाड़ियों को आउट किया. अक्षर पटेल स्टंप हुए तो ईशांत शर्मा कैच आउट हुए. इंडिया का स्कोर 301-8 है. पंत 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं. उनका साथ देने कुलदीप यादव आए हैं.
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर स्पिनर जैक लीच ने किया. उनका सामना अक्षर पटेल ने किया. ये ओवर मेडन रहा. 89 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 301-6 है.
स्टंप्स तक इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए. ऋषभ पंत 33 और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर नाबाद लौटे. पहला दिन रोहित शर्मा के नाम रहा. उन्होंने शानदार 161 रन बनाए. रोहित के करियर का ये सातवां शतक रहा. उन्होंने चौथी बार 150 से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्हें अजिंक्य रहाणे का अच्छा साथ मिला. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. रहाणे ने 66 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जैक लीच, मोईन अली ने 2-2 विकेट लिए. वहीं स्टोन और रूट के खाते में 1-1 विकेट आए.