Advertisement

India vs England Score 3rd Test Day 1: अक्षर-रोहित के दम पर भारत ने इंग्लैंड पर कसा शिकंजा

aajtak.in | अहमदाबाद | 24 फरवरी 2021, 10:10 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पिंक बॉल टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पहली पारी 112 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए हैं. रोहित 57 और रहाणे 1 पर नाबाद लौटे.

हाइलाइट्स

  • भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट
  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच
  • इंग्लैंड की पहली पारी 112 रनों पर सिमटी
  • अक्षर पटेल ने लिए सबसे ज्यादा 6 विकेट
10:02 PM (4 वर्ष पहले)

स्टंप्स तक भारत का स्कोर 99-3

Posted by :- Devang Gautam

स्टंप्स तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए हैं. रोहित 57 और रहाणे 1 रन बनाकर नाबाद लौटे. पहले दिन कुल 13 विकेट गिरे हैं. 10 विकेट इंग्लैंड और 3 विकेट भारत ने खोए हैं. 

10:00 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को बहुत बड़ा झटका

Posted by :- Devang Gautam

भारत को तीसरा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली आउट हो गए हैं. वो 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जैक लीच ने उन्हें बोल्ड किया. 98 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है. 

9:39 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित और कोहली के बीच 50 रनों की साझेदारी

Posted by :- Devang Gautam

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई है. 34 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद कोहली क्रीज पर आए थे. फिलहाल रोहित 53 और कोहली 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 90-2 है.

9:22 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित ने जड़ा 12वां अर्धशतक

Posted by :- Devang Gautam

25 ओवर के बाद भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 50 और कोहली 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत इंग्लैंड से 29 रन पीछे है. रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक जड़ा है. इससे पहले टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने शतक बनाया था. 

Advertisement
8:58 PM (4 वर्ष पहले)

भारत के 50 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं. स्कोर 20 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन है. रोहित शर्मा 33 और विराट कोहली 5 न बनाकर खेल रहे हैं. 

8:35 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को दो बड़े झटके

Posted by :- Devang Gautam

भारत  को शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के रूप में दो बड़े झटके लगे हैं. शुभमन गिल जोफ्रा आर्चर की गेंद पर क्रॉउली के हाथों आउट हुए. वो 11 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए. वो बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें जैक लीच ने LBW किया. भारत का स्कोर 34-2 है. 

8:13 PM (4 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 22-0

Posted by :- Devang Gautam

12 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 12 और शुभमन गिल 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत इंग्लैंड से 90 रन पीछे है. 

7:48 PM (4 वर्ष पहले)

डिनर के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

डिनर के बाद का खेल शुरू हो गया है. भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. 7 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए हैं. रोहित 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल का खाता खोलना बाकी है. 

6:55 PM (4 वर्ष पहले)

डिनर तक भारत का स्कोर 5-0

Posted by :- Devang Gautam

डिनर ब्रेक तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 5 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 0 और रोहित शर्मा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. 
 

Advertisement
6:42 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की पहली पारी शुरू

Posted by :- Devang Gautam

भारत की पहली पारी शुरू हो गई है. 2 ओवर के बाद उसका स्कोर 0-0 है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. इंग्लैंड ने पहली पारी में 112 रन बनाए हैं. 
 

6:22 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की पहली पारी 112 रनों का सिमटी

Posted by :- Devang Gautam

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया का ऐतिहासिक आगाज हुआ है. उसने पहली पारी में इंग्लैंड को 112 रनों पर समेट दिया है. इंग्लैंड की पूरी टीम महज 48.4 ओवर खेल सकी. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. वहीं आर अश्विन ने 3 और ईशांत शर्मा के खाते में एक विकेट आए. इंग्लैंड की ओर से क्रॉउली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. 

6:10 PM (4 वर्ष पहले)

होम ग्राउंड पर अक्षर का जलवा

Posted by :- Devang Gautam

अपने होम ग्राउंड पर खेल रहे अक्षर पटेल इंग्लैंड पर कहर बनकर टूटे हैं. उन्होंने इंग्लैंड को नौवां झटका दिया है. पटेल ने स्टुअर्ट ब्रॉड को बुमराह के हाथों आउट कराया. ब्रॉड 3 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड का स्कोर 106-9 है. 
 

6:04 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 104-8

Posted by :- Devang Gautam

46 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं. फोक्स 5 और स्टुअर्ट ब्रॉड 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

5:38 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को आठवां झटका

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी जारी है. 100 रन के अंदर उसका एक और विकेट गिरा है. जैक लीच 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अश्विन की गेंद पर स्लिप में खड़े पुजारा ने लीच का कैच पकड़ा. 98 के स्कोर पर इंग्लैंड को आठवां झटका लगा है. अश्विन का ये तीसरा विकेट है. 
 

Advertisement
5:20 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को सातवां झटका

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड को एक और झटका लगा है. जोफ्रा आर्चर 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें अक्षर पटेल ने बोल्ड किया. अक्षर का पारी में ये चौथा विकेट है. इंग्लैंड को सातवां झटका 96 के स्कोर पर लगा है. 

5:04 PM (4 वर्ष पहले)

स्टोक्स भी लौटे पवेलियन

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने इंग्लैंड पर शिकंजा कस दिया है. 100 रन के अंदर इंग्लैंड को छठा झटका लगा है. अक्षर पटेल ने खतरनाक बेन स्टोक्स को LBW किया है. स्टोक्स 6 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर का ये तीसरा विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर 81-6 है. 

4:57 PM (4 वर्ष पहले)

चाय के बाद पहला विकेट

Posted by :- Devang Gautam

चाय के बाद इंग्लैंड को पहला झटका लगा है. आर अश्विन ने ऑली पोप को बोल्ड कर दिया है. पोप 1 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड को ये पांचवां झटका है. वहीं अश्विन का पारी में दूसरा विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर 81-5 है.

4:33 PM (4 वर्ष पहले)

पहला सेशन भारत के नाम

Posted by :- Devang Gautam

पहले दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा है. इस सेशन में उसने इंग्लैंड के 4 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड ने 27 ओवर में 81 रन बनाए. चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 81-4 है. पोप 1 और स्टोक्स 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

4:29 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को चौथा झटका, क्रॉउली भी लौटे पवेलियन

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा है. क्रीज पर पांव जमा चुके जैक क्रॉउली भी आउट हो गए हैं. वो 53 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल ने क्रॉउली को LBW किया. अक्षर का पारी में ये दूसरा विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर 80-4 है.

Advertisement
4:14 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को बड़ा झटका, रूट आउट

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. फॉर्म में चल रहे कप्तान जो रूट आउट हो गए हैं. वो आर अश्विन की गेंद पर LBW हुए. उन्होंने 17 रन बनाए. इंग्लैंड को ये तीसरा झटका है. 74 रन पर उसके तीन विकेट गिर चुके हैं. रूट के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स क्रीज पर आए हैं. 

4:02 PM (4 वर्ष पहले)

क्रॉउली ने जड़ा अर्धशतक

Posted by :- Devang Gautam

भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे जैक क्रॉउली ने अर्धशतक जड़ा है. वो 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्रॉउली ने अपने 12वें टेस्ट में तीसरा अर्धशतक जड़ा है. वो एक शतक और एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. क्रॉउली का साथ जो रूट दे रहे हैं. वो 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 67-2 है.

3:57 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 50 के पार

Posted by :- Devang Gautam

शुरुआती झटके के बाद कप्तान जो रूट और क्रॉउली पारी को संभालने में जुटे हैं. दोनों के बीच 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रूट 11 और क्रॉउली 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. 18 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 58-2 है.  

3:31 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 34-2

Posted by :- Devang Gautam

11 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं. जो रूट 3 और क्रॉउली 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

3:14 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को दूसरा झटका

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा है. अक्षर पटेल ने मैच की अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लिया है. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को LBW किया है. बेयरस्टो के आउट होने के बाद जो रूट बैटिंग करने आए हैं. उनके साथ क्रॉउली क्रीज पर हैं. वो 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 27-2 है. 

Advertisement
3:07 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 27-1

Posted by :- Devang Gautam

6 ओवर के बाद इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान 27 रन बनाए हैं. क्रॉउली 23 और बेयरस्टो 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. जैक क्रॉउली आक्रामक नजर आ रहे हैं. उन्होंने 23 गेंदों में 23 रन बनाए. यानी उनका स्ट्राइक रेट 100 का है. 
 

2:52 PM (4 वर्ष पहले)

100वें टेस्ट में ईशांत की पहली सफलता

Posted by :- Devang Gautam

अपना 100वां टेस्ट खेल रहे ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया है. उन्होंने ओपनर डोमिनिक सिब्ली को शून्य पर आउट किया है. स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने सिब्ली का कैच पकड़ा. तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ये विकेट गिरा है. सिब्ली के आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो बैटिंग करने आए हैं. इंग्लैंड का स्कोर 3-1 है. 

2:40 PM (4 वर्ष पहले)

ईशांत ने की गेंदबाजी की शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय टीम की ओर से ईशांत शर्मा ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉउली ने उनका सामना किया. उन्होंने पहला ओवर सावधानी से खेला. ईशांत का ये ओवर मेडन रहा. क्रॉउली के साथ डोमिनिक सिब्ली पारी का आगाज कर रहे हैं. एक ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 0 रन है. 

2:35 PM (4 वर्ष पहले)

ईशांत शर्मा का 100वां टेस्ट

Posted by :- Devang Gautam
2:13 PM (4 वर्ष पहले)

दोनों टीमें इस प्रकार

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: डोमिनिक सिब्ली, जैक क्रॉउली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह.

Advertisement
2:07 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड ने जीता टॉस

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम की पहले गेंदबाजी है. टीम में दो बदलाव किए गए हैं. वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई. मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को टीम में जगह नहीं मिली है.

1:58 PM (4 वर्ष पहले)

मैच से पहले खिलाड़ियों को जीत का मंत्र देते कोच शास्त्री

Posted by :- Devang Gautam
1:11 PM (4 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति ने किया स्टेडियम का उद्घाटन

Posted by :- Devang Gautam
1:09 PM (4 वर्ष पहले)

ईशांत शर्मा खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट

Posted by :- Devang Gautam
1:08 PM (4 वर्ष पहले)

स्टेडियम का शानदार लुक

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
1:06 PM (4 वर्ष पहले)

गांगुली ने क्या कहा

Posted by :- Devang Gautam

सौरव गांगुली ने ट्विटर पर लिखा,'स्टेडियम में नहीं रहने का मुझे अफसोस रहेगा. इस स्टेडियम को बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. पिंक टेस्ट हमारा सपना था और मुझे उम्मीद है कि पिछली बार की तरह ही स्टैंड भरे होंगे.' मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन बुधवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा किया जाएगा, जिसमें पीएम मोदी और खेल मंत्री किरण रिजिजू शामिल होंगे.‌ नवीनीकरण के बाद मोटेरा अब दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसकी क्षमता 1,10,000 दर्शकों की है. मंगलवार को रिजिजू ने बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ मोटेरा स्टेडियम का दौरा किया था.

1:05 PM (4 वर्ष पहले)

गांगुली को उद्घाटन समारोह में नहीं जाने का अफसोस

Posted by :- Devang Gautam

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को अहमदाबाद के नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में नहीं जाने का काफी अफसोस है. गांगुली की हाल में दो एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई थी, जिस के चलते वह भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में मौजूद नहीं रहेंगे. यह भारत में होने वाला महज दूसरा डे-नाइट टेस्ट मैच है.

1:04 PM (4 वर्ष पहले)

इस ट्रॉफी के लिए भिड़ रहीं दोनों टीमें

Posted by :- Devang Gautam