Advertisement

Ind vs Eng: लॉर्ड्स में टेस्ट नहीं, 'टी20' हारी है इंग्लैंड, एक सेशन में टीम इंडिया ने पलटा मैच

लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच रोमांचक रहा. पहले दिन से आखिरी दिन तक गेंद और बल्ले के बीच जोरदार जंग देखने को मिली. मैच कभी इंग्लैंड के पाले में जाता हुआ दिखा तो कभी भारत के.

Team India wins Lords test (Photo-Getty Images) Team India wins Lords test (Photo-Getty Images)
देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST
  • शमी और बुमराह की साझेदारी मैच का टर्निंग प्वाइंट रही
  • दोनों ने 9वें विकेट के लिए की 89 रनों की पार्टनरशिप

लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच रोमांचक रहा. पहले दिन से आखिरी दिन तक गेंद और बल्ले के बीच जोरदार जंग देखने को मिली. मैच कभी इंग्लैंड के पाले में जाता हुआ दिखा तो कभी भारत के. इस उतार-चढ़ाव वाले मुकाबले में आखिरकार बाजी कोहली एंड कंपनी ने मारी.

मैच का जब पांचवां दिन शुरू हुआ तो पहले घंटे में ही इंग्लैंड ने ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा को पवेलियन लौटा दिया. लगा कि ये मैच टीम इंडिया के हाथ से गया और इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे हो जाएगी. लेकिन कहते हैं कि क्रिकेट में जब तक आखिरी गेंद ना फेंकी जाए फैसला नहीं सुनाना चाहिए. ये बात सोमवार को टीम इंडिया ने सच साबित की.

Advertisement

20 ओवरों ने तय कर दिया मैच का नतीजा

पांचवें दिन के पहले घंटे में टीम इंडिया 209 रनों पर 8 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. उसकी लीड 182 रनों की थी. इंग्लैंड फ्रंटफुट पर थी. लेकिन मो. शमी और जसप्रीत बुमराह के इरादे कुछ और ही थे. ये दोनों खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और विरोधी टीम के बल्लेबाजों के सपने को चकनाचूर करते हैं. लेकिन इस बार इन्होंने अपने बल्ले से इंग्लैंड के गेंदबाजों के सपने को ध्वस्त कर दिया. 

दोनों ने 9वें विकेट के लिए लॉर्ड्स में टीम इंडिया के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की. शमी और बुमराह के बीच 89 रनों की नाबाद साझेदारी हुई. बड़ी बात है कि इन्होंने तेज गति से रन बटोरे. दोनों ने 120 गेंदों में ये मैच विनिंग पार्टनरशिप की. ये साझेदारी ही मैच का टर्निंग प्वाइंट रही. 

Advertisement

शमी और बुमराह ने दिन के पहले सेशन में 77 रन बटोरे. सत्र के बाद ये दोनों खिलाड़ी जब ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. इसके बाद दूसरे सत्र में दोनों ने 12 रन और जोड़े और टीम इंडिया का स्कोर जब 298 पर पहुंचा और लीड 271 की हुई तो कोहली ने पारी घोषित कर दी. इंग्लैंड को 272 रनों का लक्ष्य दिया गया. 

शमी और बुमराह की साझेदारी ने टीम इंडिया में जान फूंक दी. भारतीय खिलाड़ी जब फील्डिंग करने उतरे तो शुरू से ही इंग्लैंड पर हावी रहे. उन्हें ये अहसास हो गया था कि अगर दो सेशन में वो पूरा दमखम लगा दें तो ये मैच उनके पाले में होगा. कोहली की सेना ने इस अहसास को जमीन पर उतारा और 51.5 ओवरों में ही इंग्लैंड की दूसरी पारी को समेट दिया. 

टूट गया कपिल देव और मदन लाल का रिकॉर्ड

शमी और बुमराह की ये साझेदारी ना सिर्फ मैच विनिंग, बल्कि रिकॉर्डतोड़ है. दोनों लॉर्ड्स में भारत के लिए 9वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की है. दोनों ने कपिल देव और मदन लाल के 66 रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा है. कपिल देव और मदन लाल के बीच 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ ये साझेदारी हुई थी. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement