Advertisement

Gautam Gambhir: क्या भारतीय खिलाड़ियों में फूट है? कोच गंभीर बोले- इन खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के साथ...

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार मिली थी. तभी से खिलाड़ियों के बीच दरार की खबरें चलने लगी थीं. हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच कई मसलों पर असहमति दिखी थी. मगर इन सभी बातों पर खुद गंभीर ने बड़ा बयान दिया है.

Suryakumar Yadav with Gautam Gambhir (PTI) Suryakumar Yadav with Gautam Gambhir (PTI)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

Gautam Gambhir on Rift in Dressing Room: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां यानी आखिरी मुकाबला रविवार (2 फरवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने 150 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सीरीज को 4-1 से जीत लिया.

Advertisement

अब भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है. इसके बाद चैम्पिंयस ट्रॉफी 2025 में उतरना है. इन सभी से पहले भारतीय टीम में खिलाड़ियों के बीच दरार की खबरें सामने आ रही हैं. मगर इन सभी बातों पर खुद हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है.

'खिलाड़ियों ने एक साथ काफी क्रिकेट खेला है'

दरअसल, इंग्लैंड सीरीज से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार मिली थी. तभी से खिलाड़ियों के बीच दरार की खबरें चलने लगी थीं. गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच कई मसलों पर असहमति दिखी थी. ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जाने का मौका गंवा दिया.

मगर अब गंभीर ने इन दरार की खबरों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी मैच जीतने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात की. इस दौरान खिलाड़ियों के बीच सामंजस्य को लेकर कहा, 'इन खिलाड़ियों ने एक साथ काफी क्रिकेट खेला है. एक-दो महीने पहले बहुत सारी रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं. गजब ही है.'

Advertisement

हेड कोच ने कहा- भारतीय क्रिकेट ऐसा ही है

गंभीर ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट ऐसा ही है. जब चीजें आपके हिसाब से नहीं हो रही होती हैं तब ड्रेसिंग रूम, कल्चर और बाकी सब के लिए बहुत कुछ कहा जाता है. एक बार जब नतीजे आपके पक्ष में आने लगते हैं तो सब आपके हिसाब से दिखता है.'

हेड कोच ने कहा, 'यह शानदार खिलाड़ियों की टीम है. सभी गेम को एंजॉय करते हैं और देश के लिए खेलना चाहते हैं. उनमें देश के लिए खेलने की भूख है. उन्हें पता है कि 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करना कैसा होता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement