
सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया स्क्वॉड में शामिल होने के लिए इंग्लैंड बुलाया गया है. मयंक इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारतीय दल में शामिल होंगे. यह बहुप्रतीक्षित टेस्ट मैच एक जुलाई से खेला जाएगा. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाने वाला यह टेस्ट मैच पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा है, जिसमें टीम इंडिया 2-1 से आगे है.
31 साल के मयंक अग्रवाल इंग्लैंड के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे. दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब वह आइसोलेशन में हैं. उनका खेलना तय नहीं है, ऐसे में उनके कवर के तौर पर मयंक को इंग्लैंड बुलाया गया है. अगर रोहित शर्मा एक जुलाई से पहले कोविड नेगेटिव हो जाते हैं, तो वह टेस्ट मैच में उतर सकते हैं.
माना जा रहा है कि मयंक अग्रवाल आज ही (27 जून) इंग्लैंड रवाना होंगे और तुरंत टीम से जुड़ जाएंगे. उधर, रोहित शर्मा के अनफिट होने से सवाल ये भी खड़ा होता है कि टीम इंडिया की कमान किसके हाथ में होगी. माना जा रहा है कि ऐसी स्थिति में जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन का भी नाम रेस में है.
मयंक ने टीम इंडिया के लिए अब तक 21 टेस्ट खेले हैं. उन्होंने 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए, जिसमें 4 शतक शामिल हैं. मयंक ने आखिरी टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में इसी साल मार्च में खेला था.