Advertisement

कप्तानी में किंग हैं विराट कोहली, जीत के साथ 200वें मैच को बनाया यादगार

विराट 200 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के आठवें क्रिकेटर हैं. कोहल से पहले जिन सात क्रिकेटरों ने यह उपलब्धि हासिल की है उनमें से 3 ने 300 से ज्यादा मैचों में कप्तानी की है.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST
  • कप्तानी में कोहली का रिकॉर्ड है शानदार
  • 200 मैचों में से 130 में जीत दर्ज की
  • कोहली ने 95 वनडे मैचों में कप्तानी की

विराट कोहली ने बतौर कप्तान अपने 200वें इंटरनेशनल मैच को यादगार बना दिया. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. पुणे में खेले गए इस मैच को टीम इंडिया ने 7 रनों से जीता. 

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की 130वीं जीत है. सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले कप्तानों की लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं. पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 152 मैचों में जीत दर्ज की.

Advertisement

वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 111 मैचों में जीत दर्ज की.  टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस लिस्ट में शुमार हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 109 इंटरनेशनल मैचों में जीत दर्ज की. धोनी लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. 

विराट 200 मैच में कप्तानी करने वाले 8वें क्रिकेटर

विराट 200 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के आठवें क्रिकेटर हैं. कोहल से पहले जिन सात क्रिकेटरों ने यह उपलब्धि हासिल की है उनमें से 3 ने 300 से ज्यादा मैचों में कप्तानी की है. 332 मैचों में कप्तानी के साथ महेंद्र सिंह धोनी सबसे आगे हैं. विराट कोहली ने अब तक जिन 200 मैचों में कप्तानी की है, उनमें 95 वनडे मैच शामिल हैं. विराट ने 95 वनडे मैचों में से 65 में टीम इंडिया को जीत दिलाई है.

Advertisement

विराट कोहली अपनी कप्तानी में अब तक 12,343 रन बना चुके हैं. वे बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. 11,207 रन बनाकर महेंद्र सिंह धोनी दूसरे स्थान पर हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में इस मामले में विराट से आगे सिर्फ दो कप्तान हैं. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने कप्तान के तौर पर 15,440 रन बनाए हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने 14,878 रन बनाए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement