Advertisement

रोहित का रन बरसाना, शार्दुल का शानदार खेल, बुमराह की यॉर्कर...टीम इंडिया की जीत ये हैं हीरो

इस जीत का श्रेय किसी एक खिलाड़ी को नहीं, बल्कि पूरी टीम इंडिया को जाता है. टीम के सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया, लेकिन 8 प्लेयर ऐसे रहे जिन्होंने अपने खेल से मैच का रुख पलट दिया.

Virat Kohli (Photo-Getty Images) Virat Kohli (Photo-Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST
  • टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का रहा योगदान
  • 8 खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से मैच का रुख पलटा

टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड को 157 रनों से हरा दिया है. लंदन के ‘द ओवल’ में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया था. इंग्लैंड की टीम 210 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है.

इस जीत का श्रेय किसी एक खिलाड़ी को नहीं, बल्कि पूरी टीम इंडिया को जाता है. टीम के सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया, लेकिन 8 प्लेयर ऐसे रहे जिन्होंने अपने खेल से मैच का रुख पलट दिया. ये खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर.  

Advertisement

रोहित शर्मा- टीम इंडिया के इस ओपनर ने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के धागे खोल दिए. रोहित ने विदेशी धरती पर अपना पहला शतक ठोका. रोहित ने दूसरी पारी में 127 रनों की बेहतरीन पारी खेली. रोहित को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. 

शार्दुल ठाकुर- टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर के लिए ओवल टेस्ट कमाल का रहा. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से धमाल किया. शार्दुल ने पहले पारी में 57 रन बनाए. उसके बाद दूसरी पारी में जब भारतीय टीम के विकेट जल्दी-जल्दी विकेट गिर रहे थे तब उन्होंनें पंत के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. शार्दुल ने दूसरी पारी में 60 रन बनाए. शार्दुल ने मैच में तीन विकेट भी झटके, जिसमें जो रूट का विकेट शामिल है.

Advertisement

जसप्रीत बुमराह- टीम इंडिया ओवल टेस्ट जीती है तो इसका काफी हद तक श्रेय बुमराह को भी जाता है. उनकी गेंदबाजी की बदौलत ही टीम इंडिया ने मैच में वापसी की. उन्होंने 5वें दिन लंच के बाद मैच का रुख ही पलट दिया. पहली पारी में 2 विकेट लेने वाले बुमराह ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी की. उनकी खतरनाक गेंदबाजी के सामने ऑली पोप और जॉनी बेयरस्टो टिक नहीं सके और बोल्ड हो गए. बुमराह ने बेयरस्टो को शानदार यॉर्कर पर बोल्ड किया, जो काफी लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

रवींद्र जडेजा- इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन भी कमाल का रहा. लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे जडेजा ने इस मैच में दिखा दिया कि उनके ऊपर कप्तान कोहली क्यों भरोसा दिखा रहे थे. जडेजा ने इस मैच की दूसरी पारी में भारत को तब विकेट दिलाए जब उसे सबसे ज्यादा जरूरत थी.

जडेजा ने इस मैच में कुल 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने दूसरी पारी में हसीब हमीद को बोल्ड कर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई. जडेजा ने मोईन अली का भी विकेट लिया.

चेतेश्वर पुजारा- टीम इंडिया का ये बल्लेबाज फॉर्म में लौट चुका है. उन्होंने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा. पुजारा ने रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. पुजारा ने 61 रनों की पारी खेली. बड़ी बात ये रही कि पुजारा इस पारी में आक्रामक मोड में नजर आए. 

Advertisement

विराट कोहली- भारतीय कप्तान शतक तो नहीं बना पाए, लेकिन पहली पारी में 50 और दूसरी पारी में उनके 44 रन कीमती रहे. कोहली ने इस मैच के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 हजार रन भी पूरे कर लिए.

कोहली दूसरी पारी में शानदार टच में दिख रहे थे. लग रहा था कि उनके बल्ले से शतक आने वाला है, लेकिन मोईन अली की गेंद को पढ़ने में वो नाकाम रहे और 44 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. 

ऋषभ पंत- टीम इंडिया का ये युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ओवल टेस्ट से पहले बल्ले से फ्लॉप रहा था. ओवल टेस्ट की पहली पारी में भी वह कुछ खास नहीं कर सके थे. वह महज 9 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन दूसरी पारी में जब टीम इंडिया को उनकी जरूरत थी तो वो खड़े हुए 50 रनों की पारी खेली. पंत ने शार्दुल के साथ शतकीय साझेदारी की और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement