Advertisement

Arshdeep Singh: धीमी बाउंसर, स्विंग बॉलिंग... अर्शदीप सिंह बने टीम इंडिया के मिस्टर भरोसेमंद, जसप्रीत बुमराह की नहीं खल रही कमी

टी20 फॉर्मेट में अर्शदीप फिलहाल बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज कहे जा सकते हैं. अर्शदीप सिंह ने नई गेंद से ढेर सारे विकेट लिए हैं और डेथ ओवर्स में भी लगातार किफायती साबित हुए. अर्शदीप का हाई-आर्म एक्शन और गेंद को बाउंस कराने की क्षमता उन्हें एक बेहतरीन पैकेज बनाती है.

Arshdeep Singh Arshdeep Singh
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टी20 सीरीज में भारतीय टीम का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारतीय टीम कोलकाता और चेन्नई में हुए मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की लीड ले चुकी है. अब टीम इंडिया राजकोट में होने वाले टी20 मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. यह मुकाबला 28 जनवरी (मंगलवार) को निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement

अर्शदीप कर रहे दमदार प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के स्पिनर्स ने तो धूम मचाया ही है, तेज गेंदबाजी यूनिट में अर्शदीप सिंह ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अर्शदीप ने दोनों ही मैचों में भारतीय टीम को शुरुआती सफलता दिलाई, जिससे बाकी गेंदबाजों का काम आसान हो गया. अर्शदीप इस सीरीज में हीं नहीं, पिछले कई सीरीज में शानदार रहे हैं.

चूंकि जसप्रीत बुमराह भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में कम ही खेलते दिखाई देते हैं, जबकि मोहम्मद शमी भी अनफिट होने के चलते मुकाबले नहीं खेल पा रहे हैं. ऐसे में उम्मीदों का भार पूरी तरह अर्शदीप पर रहता है. अर्शदीप उम्मीदों पर खरे भी उतरे हैं. अर्शदीप बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए अपनी स्विंग का इस्तेमाल करते हैं, जिस तरह से उन्होंने कोलकाता टी20 में बेन डकेट को आउट किया वो शानदार रहा. 

Advertisement

अगर किसी गेंदबाज के पास स्विंग कराने की क्षमता नहीं होती है तो वो फुल बॉल फेंकने की हिम्मत नहीं कर सकता, लेकिन अर्शदीप के पास स्विंग है. टी20 क्रिकेट में अभी बहुत कम गेंदबाज ऐसे हैं, जो बाउंसर का अच्छा इस्तेमाल करते हैं. अर्शदीप धीमी बाउंसर और धीमी गेंदें भी समझदारी से फेंकते हैं.

स्टार्क और ट्रेंट बोल्ट से कम नहीं अर्शदीप!

टी20 फॉर्मेट में अर्शदीप फिलहाल बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज कहे जा सकते हैं. अर्शदीप जहां काफी किफायती साबित हो रहे हैं. इसके उलट क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्म मिचेल स्टार्क, शाहीन शाह आफरीदी, ट्रेंट बोल्ट जैसे खब्बू गेंदबाजों में अब उततनी निरंतरता नहीं दिखती है. बोल्ट तो सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहे हैं, जबकि स्टार्क और शाहीन टी20 क्रिकेट में अक्सर महंगे साबित होते हैं.

अर्शदीप सिंह ने नई गेंद से ढेर सारे विकेट लिए हैं और डेथ ओवर्स में भी लगातार किफायती साबित हुए. अर्शदीप का हाई-आर्म एक्शन और गेंद को बाउंस कराने की क्षमता उन्हें एक संपूर्ण पैकेज बनाती है. 2024 वह साल रहा, जहां अर्शदीप सिंह ने खुद को टी20 में विश्व स्तरीय गेंदबाज के रूप में स्थापित कर लिया.

पिछले साल सिर्फ चार गेंदबाजों ने टी20 इंटरनेशनल में अर्शदीप से ज्यादा विकेट लिए. इसमें सऊदी अरब के उस्मान नजीब (38), श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा (38), यूएई के जुनैद सिद्दीकी (40) और हॉन्ग कॉन्ग के एहसान खान (46) का नाम शामिल है. हालांकि इन सभी ने अर्शदीप की तुलना में ज्यादा मैच खेले.

Advertisement

देखा जाए अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं. अर्शदीप अब तक 62 टी20 मुकाबलों में 8.27 की इकोनॉमी रेट से 98 विकेट हास‍िल कर चुके हैं. ऐसे में अर्शदीप 2 विकेट लेते ही टी20 में 100 विकेट हास‍िल कर लेंगे.

ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बन जाएंगे. शानदार प्रदर्शन के लिए चलते ही अर्शदीप को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय टीम में चुना गया है. अर्शदीप को वनडे क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन मौका मिलने पर वो वनडे तो क्या... टेस्ट में भी धूम मचा सकते हैं. भारतीय टीम को काफी समय बाद बाएं हाथ का ऐसा तेज गेंदबाज मिला है, जिसमें निरंतरता दिख रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement