Advertisement

IND vs ENG: नासिर हुसैन बोले, 'टीम इंडिया को ICC इवेंट के हर फाइनल में होना चाहिए...'

भारतीय टीम के लिए अगले कुछ महीने काफी महत्वपूर्ण होने जा रहे है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को इस दौरान एशिया कप एवं टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में भाग लेना है.

Team IND (@Getty) Team IND (@Getty)
aajtak.in
  • ,
  • 10 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST
  • भारत ने इंग्लिश धरती पर जीती टी20 सीरीज
  • पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने की जमकर तारीफ

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया. इसके साथ ही रोहित शर्मा इंग्लैंड में टी20 सीरीज जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए थे. इससे पहले विराट की कप्तानी में भारत ने 2018 में इंग्लिश धरती पर 2-1 से टी20 सीरीज जीती थी.

Advertisement

भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन काफी प्रभावित हैं. नासिर ने कहा कि मौजूदा टीम आईसीसी के हर एक व्हाइट बॉल फाइनल में खेलने की हकदार है. नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, इस भारतीय टीम में जैसी क्वालिटी है, उस हिसाब से आईसीसी के हर एक व्हाइट बॉल टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया को होना चाहिए.

शाहिद आफरीदी ने भी की तारीफ

इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम की तारीफ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी कर रहे हैं. पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने तो भारत को इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में जीत का दावेदार तक बता दिया. आफरीदी ने आईसीसी के एक ट्वीट के जवाब में लिखा, 'भारतीय टीम ने शानदार क्रिकेट खेली है, वो सीरीज जीतने के हकदार हैं. गेंदबाजी काफी प्रभावशाली रही. यह तो पक्का है कि भारतीय टीम इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में फेवरेट टीमों में से एक होगी.'

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप पर भारत की निगाहें

टीम इंडिया के लिए अगले तीन महीने काफी महत्वपूर्ण होने जा रहे है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को इस दौरान एशिया कप एवं टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में भाग लेना है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारत को सुपर-12 स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था.

ऐसे में अबकी बार भारतीय फैन्स अपनी टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे. वैसे भी टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 में आईसीसी खिताब जीता था. ऐसे में भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर टी20 विश्व कप जीतकर इस सूखे को खत्म करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement