Advertisement

T20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार का धमाकेदार आगाज, रोहित ने 10 साल पहले की थी ये भविष्यवाणी

सूर्यकुमार यादव ने अपनी डेब्यू इनिंग्स में 31 गेंदों पर शानदार 57 रन बनाए. इस ताबड़तोड़ पारी में उन्होंने छह चौके और तीन छक्के जड़े. सूर्यकुमार को सैम कुरेन ने डेविड मलान के हाथों कैच कराया.

डेब्यू पारी में सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अर्धशतक डेब्यू पारी में सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अर्धशतक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST
  • टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार का शानदार आगाज
  • सूर्यकुमार ने डेब्यू पारी में जड़ा बेहतरीन अर्धशतक
  • रोहित ने सूर्यकुमार को लेकर 2011 में किया था ट्वीट

सूर्यकुमार यादव ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का शानदार आगाज किया है. सूर्यकुमार ने अपनी डेब्यू इनिंग्स में 31 गेंदों पर शानदार 57 रन बनाए. इस ताबड़तोड़ पारी में उन्होंने छह चौके और तीन छक्के जड़े. सूर्यकुमार को सैम कुरेन ने डेविड मलान के हाथों कैच कराया. सूर्यकुमार की इस पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी-20 मैच में 8 रनों से हराने में सफल रही. सूर्यकुमार को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला.

Advertisement

सूर्यकुमार को अपने पहले मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सूर्यकुमार को लेकर रोहित शर्मा ने साल 2011 में ही एक भविष्यवाणी की थी. रोहित शर्मा ने 10 दिसंबर, 2011 को एक ट्वीट किया था. उन्होंने चेन्नई में बीसीसीआई अवॉर्ड्स के बाद ट्वीट में लिखा था कि कुछ शानदार क्रिकेटर आने वाले हैं. भविष्य में मुंबई के सूर्यकुमार पर निगाहें रखनी होगी. 

डेब्यू पारी में फिफ्टी बनाने वाले पांचवें भारतीय

सूर्यकुमार टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू इनिंग्स में अर्धशतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं. उनसे पहले रोहित शर्मा, रॉबिन उथप्पा, अजिंक्य रहाणे और ईशान किशन यह मुकाम हासिल कर चुके हैं. रॉबिन उथप्पा ने 2007 के टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ डरबन टी20 में 50 रन बनाए थे. उसी विश्व कप में रोहित शर्मा ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू पारी में नाबाद 50 रनों का योगदान दिया था. 

Advertisement

इसके बाद साल 2011 में अजिंक्य रहाणे ने अपने डेब्यू टी20‌ मैच में 61 रनों की पारी खेली थी. रहाणे डेब्यू टी20 मैच में अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे. इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे मैच में ईशान किशन ने डेब्यू पर शानदार 56 रनों की पारी खेली थी. ईशान डेब्यू टी20 मैच में अर्धशतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे.

सूर्यकुमार यादव मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. आईपीएल के पिछले सीजन के 15 मैचों में सूर्यकुमार यादव ने 480 रन बनाए थे. 

मुंबई इंडियंस को चैम्पियन बनाने में सूर्यकुमार यादव का अहम रोल था. सूर्यकुमार ने 101 आईपीएल मैचों में 30.20 की औसत से 2024 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक लगाए हैं. वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी आईपीएल में खेल चुके हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement