Advertisement

टीम इंडिया ने T20 में भी दिखाया दम, 5वें मैच में इंग्लैंड को 36 रनों से हराया, सीरीज पर कब्जा

भारत ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में 36 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया. आखिरी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 225 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में इंग्लैंड की टीम 188 रन ही बना सकी. 

टीम इंडिया ने 3-2 से जीती सीरीज टीम इंडिया ने 3-2 से जीती सीरीज
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 20 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST
  • टीम इंडिया ने पांचवें मैच में इंग्लैंड को हराया
  • टी-20 सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा
  • टीम इंडिया ने 3-2 से जीती सीरीज

भारत ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में 36 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया. आखिरी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 225 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में इंग्लैंड की टीम 188 रन ही बना सकी. मैच में 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. वहीं, सीरीज में तीन अर्धशतक लगाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजे गए.

Advertisement

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. टीम इंडिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कप्तान विराट कोहली (नाबाद 80) और उपकप्तान रोहित शर्मा (64) की पारी की बदौलत 2 विकेट पर 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इंग्लिश टीम ने डेविड मलान (68) और जोश बटलर (52) के दम पर लड़ाई तो की, लेकिन भुवनेश्वर कुमार (15/2) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने उसे 8 विकेट के नुकसान पर 188 रनों तक ही पहुंचने दिया. 

भारत के लिये शार्दुल ठाकुर ने 45 रन देकर तीन और भुवनेश्वर कुमार ने 15 रन देकर दो विकेट चटकाये जबकि आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 34 रन देकर और टी नटराजन ने 39 रन देकर एक एक विकेट हासिल किया. अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीत की इस (टेस्ट श्रृंखला से शुरू हुई) लय को वनडे श्रृंखला में भी जारी रखना चाहेगी जिसका पहला मैच 23 मार्च को पुणे में खेला जायेगा. 

Advertisement

रोहित और कोहली ने दी तेज शुरुआत

जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने शुरू के मैचों में अपनी तेज रफ्तार से भारतीयों को परेशान किया था लेकिन रोहित (34 गेंद में चार चौके और पांच छक्के) और कोहली (52 गेंद में सात चौके और दो छक्के) ने इनके खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाते हुए टीम को पॉवरप्ले में 60 रन बनाने में मदद की. इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिये 54 गेंद में 94 रन की साझेदारी बनी. इनके अलावा सूर्यकुमार यादव (17 गेंद में 32 रन, तीन चौके, दो छक्के) और पंड्या (17 गेंद में नाबाद 39 रन, चार चौके, दो छक्के) ने भी योगदान दिया. 

मेजबानों ने अंतिम पांच ओवरों में 67 रन जोड़कर विपक्षी टीम को जीत के लिये विशाल लक्ष्य दिया. बेन स्टोक्स और आदिल राशिद को छोड़कर इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों ने 10 रन प्रति ओवर से ज्यादा लुटाये जिसमें क्रिस जोर्डन (57 रन देकर कोई विकेट नहीं) सबसे ज्यादा खर्चीले रहे. 

भारत ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को बाहर रखने का फैसला किया ताकि तेज गेंदबाज टी नटराजन के रूप में अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सके. राहुल के नहीं खेलने से कोहली ने रोहित के साथ पारी का आगाज करने का फैसला किया जो टीम के लिये काफी बढ़िया साबित हुआ.

Advertisement

इस भागीदारी में रोहित से ज्यादातर रन बटोरे और कोहली दूसरे छोर पर स्ट्रोक्स भरी पारी का लुत्फ उठाते दिखे. पहले दो मैचों में रोहित को आराम दिया गया था लेकिन वह अगले दो मैचों में कुछ अच्छा नहीं कर सके लेकिन उन्होंने शनिवार को बड़े मैच में अपनी ख्याति के अनुरूप पारी खेली. रोहित ने अपने पांचों छक्के अपने ‘ट्रेडमार्क’ शॉट से लगाये.

उनके स्ट्रेट ड्राइव्स भी काफी मनोरंजक रहे जिसमें इंग्लैंड के खतरनाक गेंदबाज मार्क वुड के पहले ही ओवर में लगा शॉट था. कोहली ने भी वुड की गेंद को स्टैंड तक पहुंचाया जिसके बाद वह भी जोश में भर गये. रोहित ने अपना अर्धशतक छक्का लगाकर 30 गेंद में पूरा किया जो बिलकुल भी हैरानी भरा नहीं था. पर वह स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गये. 

कोहली और सूर्यकुमार के बीच 49 रनों की साझेदारी

इसके बाद कोहली ने अपनी पारी को खूबसूरत ढंग से आगे बढ़ाया जिसमें उन्हें दूसरे छोर पर सूर्यकुमार का साथ मिला जिन्होंने अपने पदार्पण मैच की लय को यहां भी जारी रखा और क्रीज पर उतरते ही अपने इरादे दिखा दिये. मुंबई के इस बल्लेबाज ने लेग स्पिनर आदिल राशिद पर लगातार दो छक्के जड़े.  इसके बाद जोर्डन पर लगातार तीन चौके जमाये जिससे इस ओवर में 19 रन बने और तब भारत का स्कोर 12 ओवर में एक विकेट पर 133 रन था. सूर्यकुमार 14वें ओवर में राशिद की गेंद का शिकार बने और दूसरे विकेट के लिये 49 रन की भागीदारी का अंत हुआ.

Advertisement

कोहली ने फिर हार्दिक के साथ मिलकर भारत को 200 रन के पार कराया. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 40 गेंद में नाबाद 81 रन की साझेदारी निभायी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement