Advertisement

शुभमन गिल को BCCI ने दिया स्वदेश लौटने का फरमान! रिप्लेसमेंट को लेकर ये है अपडेट

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन गिल की चोट ने टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. गिल की पिंडली में ऐंठन बनी हुई है और उसे ठीक होने में कम से कम तीन महीने का समय लग सकता है.

Shubman Gill (Getty) Shubman Gill (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • शुभमन गिल की चोट ने टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं
  • उनकी चोट ठीक होने में कम से कम तीन महीने लग सकते हैं

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन गिल की चोट ने टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. गिल की पिंडली में ऐंठन बनी हुई है और उसे ठीक होने में कम से कम तीन महीने का समय लग सकता है. जिसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 28 जून को एक ई-मेल भेजकर गिल के रिप्लेसमेंट की मांग की थी. 

Advertisement

अब रिपोर्ट की मानें तो चयनकर्ताओं ने गिल की जगह किसी खिलाड़ी को भेजने की मांग खारिज कर दी है. इंग्लैंड में मौजूद टीम मैनेजमेंट ने गिल के रिप्लेसमेंट की मांग की थी, लेकिन मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा सहमत नहीं हैं. दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) चाहता है कि शुभमन गिल इंडिया लौट आएं. हालांकि गिल कब तक वापस लौटेंगे, इसे लेकर कोई अपडेट अभी तक सामने नहीं आई है.

इससे पहले खबरें आई थीं कि टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के लिए पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को इंग्लैंड बुलाना चाहता है. हालांकि हालिया रिपोर्ट के मुताबिक मैनेजमेंट ने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया था और केवल रिप्लेसमेंट की मांग की थी. क्रिकबज से बातचीत में इस मामले पर नजर रखने वाले एक अधिकारी ने बताया, 'उन्होंने चयनकर्ताओं पर छोड़ दिया है कि वो किस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजते हैं. चाहे वो पृथ्वी शॉ हों, देवदत्त पडिक्कल या फिर कोई और.' 

Advertisement

गिल की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल टेस्ट सीरीज में ओपनिंग कर सकते हैं. साथ ही स्टैंडबाय के तौर पर मौजूद ओपनर अभिमन्यु ईश्वर को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल के डेब्यू के बाद से मयंक को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है. अब मंयक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खुद को साबित करना चाहेंगे. आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते हुए वह शानदार फॉर्म में थे, जिससे मयंक का हौसला काफी बुलंद होगा. 

जरूरत पड़ने पर केएल राहुल भी ओपन कर सकते हैं. हालांकि राहुल ने आखिरी बार 2019 के वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट क्रिकेट खेला था. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाएगा. जिसके बाद लॉर्ड्स, केनिंग्टन ओवल, हेडिंग्ले और ओल्ड ट्रैफर्ड में बाकी मुकाबले खेले जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement