Advertisement

IND vs ENG: रोहित शर्मा के बाहर होने पर कौन करेगा ओपनिंग? पूर्व क्रिकेटर ने दिया यह सुझाव

रोहित शर्मा का इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में खेलना तय नहीं है. रोहित के नहीं खेलने पर भारत को सटीक ओपनिंग कॉम्बिनेशन की तलाश करनी होगी.

विहारी और पुजारा विहारी और पुजारा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST
  • रोहित शर्मा के टेस्ट मैच खेलने पर संशय
  • कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे रोहित शर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट मैच में रोहित शर्मा का खेलना तय नहीं है. रोहित कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए थे, जिससे वह अभी तक उबर नहीं पाए हैं. रोहित के नहीं खेलने पर भारत को कप्तानी के साथ ही ओपनिंग कॉम्बिनेशन भी तलाशना होगा. रोहित के नहीं खेलने पर यह देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल के साथ किसे ओपनिंग करने का मौका मिलता है.

Advertisement

अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर बयान दिया है. अगरकर का मानना ​​है कि चेतेश्वर पुजारा या हनुमा विहारी को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत करनी चाहिए.

... अगरकर ने कही ये बात
 
अगरकर ने सोनी स्पोर्ट्स से कहा, 'मुझे पता है कि केएस भरत ने अभ्यास मैच में कुछ रन बनाए. टीम प्रबंधन की शायद इस पर नजर होगी कि टीम में शामिल होने के बाद मयंक अग्रवाल खेलने के लिए कितने तैयार हैं. मुझे नहीं पता कि मयंक के पास इस एकमात्र टेस्ट की तैयारी के लिए पर्याप्त समय है या नहीं. रोहित के बाहर होने की स्थिति में मेरा मानना ​​​​है कि विहारी या पुजारा का अनुभव मायने रखेगा.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'विहारी पहले ही भारत के लिए दो बार ओपन कर चुके हैं. तो दो में से एक के लिए यह मेरी पसंद होगी अगर मयंक पूरी तरह मैच फिट नहीं होते हैं. मयंक के पास नेट्स में पर्याप्त समय नहीं था और स्पष्ट रूप से उन्हें कोई प्रैक्टिस गेम नहीं मिलने वाला है. मेरी राय में थोड़ा अनुभव के साथ जाना बेहतर है क्योंकि यह एकमात्र टेस्ट है.'

पुजारा-भरत का फॉर्म शानदार

जहां तक ​​चेतेश्वर पुजारा और केएस भरत के फॉर्म की बात है तो ऐसा लगता है कि दोनों कुछ हद तक अंग्रेजी परिस्थितियों के अभ्यस्त हो गए हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा काउंटी डिवीजन 2 चैम्पियनशिप में ससेक्स के लिए पांच मैचों में 120 की औसत से 720 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले  से चार शतक निकले, जिसमें दो तो दोहरे शतक थे.

हालांकि लिसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच में चेतेश्वर पुजारा का बल्ला खामोश रहा था. दूसरी ओर, केएस भरत ने अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली और दूसरी पारी में क्रमशः नाबाद 70 और 43 रन बनाए थे.


 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement