Advertisement

India Vs England Test Series: टेस्ट सीरीज की बाजीगर है भारतीय टीम... पहला मैच हार के बाद यूं उड़ाई अंग्रेजी 'बैजबॉल' की धज्जियां

भारतीय टीम ने रांची टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है. जबकि सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड ने जीता था. इस तरह पहला मैच हारकर भारतीय टीम ने बाजीगर की तरह सीरीज पर कब्जा जमा लिया है...

भारतीय टेस्ट टीम. भारतीय टेस्ट टीम.
श्रीबाबू गुप्ता
  • धर्मशाला,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

India Vs England Test Series: भारतीय टीम ने एक बार फिर खुद को टेस्ट मुकाबलों का बाजीगर साबित किया है. उसने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम अब सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेलेगी.

इस सीरीज में इंग्लैंड टीम ने बेहद ही धांसू अंदाज में एंट्री की थी. उसने अपने खास बैजबॉल गेम के बदौलत पहला मुकाबला 28 रनों के अंतर से जीता था. इस सीरीज में विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे स्टार प्लेयर नहीं हैं. बता दें कि भारतीय टीम ने यह अपने घर में लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती है.

Advertisement

अंग्रेजी बैजबॉल गेम की धज्जियां उड़ाईं

ऐसे में पहला मुकाबला हारने के बावजूद भारतीय टीम ने एकदम बाजीगर अंदाज में वापसी की. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने वो बात फिर सही साबित कर दी कि हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं. यानी पहला मैच हारकर भारतीय टीम ने धांसू अंदाज में वापसी की.

अगले तीन मुकाबलों में भारतीय गेंदबाजों ने अंग्रेजी बैजबॉल गेम की धज्जियां उड़ाते हुए दमदार अंदाज में जीत दर्ज कराई. इस तरह भारतीय टीम ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है. देखने वाली बात ये है कि तीसरे टेस्ट में तो जसप्रीत बुमराह भी नहीं खेले थे. जबकि केएल राहुल चोट के कारण इन तीनों मैचों से बाहर रहे. रवींद्र जडेजा ने दूसरा और तीसरा टेस्ट नहीं खेला था.

ऑस्ट्रेलिया -इंग्लैंड को 3-3 बार हराया

Advertisement

टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद दमदार रहा है. भारतीय टीम ने इस बाजीगरी वाले रिकॉर्ड की शुरुआत इंग्लैंड से ही की थी. उसने 1972/73 में पहला मुकाबला हारकर 5 मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था.

इसके बाद से अब तक भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को ही सबसे ज्यादा 3-3 बार इस तरह हराया है. जबकि एक बार 2015 में श्रीलंका को शिकस्त दी थी. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ यह दूसरी बार इस तरह की जीत होगी. इससे पहले 2020/21 में भी भारतीय टीम ने इंग्लैंड को ही इस तरह हराया था.

स्टोक्स-मैक्कुलम ने पहली बार हार का स्वाद चखा

साथ ही जब से बेन स्टोक्स ने कप्तानी संभाली और ब्रेंडन मैक्कुलम ने कोचिंग की कमान संभाली है, तब से अब तक दोनों के एक साथ नेतृत्व में इंग्लैंड टीम की यह किसी टेस्ट सीरीज पहली हार है. इसके अलावा स्टोक्स और मैक्कुलम के नेतृत्व में पहली बार इंग्लैंड टीम लगातार 3 टेस्ट मैच हारी है. बता दें कि इन दोनों के नेतृत्व में ही इंग्लैंड ने बैजबॉल गेम की शुरुआत भी की है.

पहला मैच हारकर ये टेस्ट सीरीज जीता भारत

2-1(5) Vs इंग्लैंड 1972/73
2-1(3) Vs ऑस्ट्रेलिया 2000/01
2-1(3) Vs श्रीलंका 2015
2-1(4) Vs ऑस्ट्रेलिया 2016/17
2-1(4) Vs ऑस्ट्रेलिया 2020/21
3-1(4) Vs इंग्लैंड 2020/21
3-1(4*) Vs इंग्लैंड 2023/24

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement