
वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. दोनों ही टीमों में एक-एक बदलाव किया गया है. भारतीय टीम ने कुलदीप यादव की जगह तेज गेंदबाज टी नटराजन को मौका दिया है. वहीं, इंग्लैंड ने ऑलराउंडर टॉम कुरेन की जगह तेज गेंदबाज मार्क वुड को टीम में शामिल किया है.
भारतीय टीम इस मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही है. टी नटराजन के अलावा भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर के कंधों पर फास्ट बॉलिंग की जिम्मेदारी होगी. बता दें कि कुलदीप यादव सीरीज के दोनों मैचों में महंगे साबित हुए हैं. दूसरे वनडे में कुलदीप ने 8 छक्के गंवाए, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज से ज्यादा हैं. उन्होंने दूसरे मैच में 84 और पहले में 64 रन दिए थे. आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कुलदीप यादव को तीसरे वनडे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है.
टीम इंडिया की नजर सीरीज जीत पर
वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ आज (रविवार) वनडे सीरीज का 'फाइनल' है. भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा तीन मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबर है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला है.
इंग्लिश टीम के हाथों दूसरे मैच में करारी हार से सबक लेते हुए विराट ब्रिगेड तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में बदले हुए तेवरों और नई रणनीति के साथ देशवासियों की होली में जीत के रंग भरने के इरादे से खेलेगी. टेस्ट और टी20 सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा चुकी टीम इंडिया वनडे सीरीज भी अपने नाम करने उतरेगी.
टीमें इस प्रकार हैं -
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, क्रुणाल पंड्या, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर.
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान), सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड, डेविड मलान.