Advertisement

Varun Chakravarthy: वरुण चक्रवर्ती ने रच दिया इतिहास... ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार (28 जनवरी) को राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मैच में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की. इस मैच में वरुण ने कुल 5 विकेट झटके और एक धांसू रिकॉर्ड के मामले में पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती. (@BCCI) भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती. (@BCCI)
aajtak.in
  • राजकोट,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

Varun Chakravarthy, IND vs ENG 3rd T20I: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए टी20 मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की है. इस मैच में वरुण ने कुल 5 विकेट झटके और एक धांसू रिकॉर्ड के मामले में पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. 

दरअसल, भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार (28 जनवरी) को राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मैच में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की.

Advertisement

एक सीरीज में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने वरुण

मैच में वरुण ने 24 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है. वरुण अब भारत और इंग्लैंड के बीच एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल को पछाड़ दिया है.

इससे पहले युजवेंद्र चहल एक सीरीज में सबसे ज्यादा 8 विकेट ले सके थे. इस तरह वो अब पीछे छूट गए हैं. जबकि भारत और इंग्लैंड के बीच एक टी20 सीरीज में इंग्लिश टीम की ओर से सीरीज में सबसे ज्यादा 8 विकेट का रिकॉर्ड क्रिस जॉर्डन के नाम है.

सीरीज में ऐसा रहा वरुण का परफॉर्मेंस

वरुण ने इससे पहले मौजूदा सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में कुल 5 विकेट लिए थे. इस तरह तीसरे टी20 मैच में पांचवां विकेट लेते ही वरुण ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वरुण ने सीरीज के पहले यानी कोलकाता टी20 मैच में 23 रन देकर 3 विकेट लिए थे. जबकि चेन्नई में हुए दूसरे मैच में 38 रन देकर 2 विकेट झटके थे.

Advertisement

मैच में भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11:

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जैमी स्मिथ, जैमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड.

भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement