Advertisement

IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, ये हो सकती है प्लेइंग-11

India vs Ireland: भारतीय टीम ने आयरलैंड को पहले टी20 मैच में सात विकेट से पराजित किया था. अब दूसरा मैच जीतकर हार्दिक पंड्या ब्रिगेड सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.

Team India (@Getty) Team India (@Getty)
aajtak.in
  • डबलिन,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST
  • भारत-आयरलैंड के बीच आज दूसरा मैच
  • सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे टीम इंडिया

भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच आज (28 जून) को डबलिन में खेला जाना है. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी. इस मुकाबले में तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर फैन्स की निगाहें होंगी जिन्हें एक और मौका मिलने की उम्मीद है. कप्तान हार्दिक पंड्या पहले ही कह चुके हैं कि उमरान पुरानी गेंद से बेहतर गेंदबाजी करते हैं लिहाजा उन्हें पावरप्ले के बाद मौका दिया गया था.

Advertisement

ऋतुराज हुए थे चोटिल

चोट के कारण ऋतुराज गायकवाड़ रविवार को बल्लेबाजी नहीं कर सके थे. ऋतुराज के फिट नहीं हो पाने की स्थिति में ही प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव हो सकता है. अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पहले मैच में आयरलैंड के बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाब रहे थे. वह इस फॉर्म को दूसरे मैच में भी कायम रखना चाहेंगे. हालांकि आवेश खान डेथ ओवरों में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और वह इसमें सुधार करना चाहेंगे. भारतीय गेंदबाजों को हैरी टेक्टर के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा जिन्होंने पहले मैच में शानदार बैटिग की थी.

आयरलैंड की गेंदबाजी दिखी थी बेबस

पहले मैच में हैरी टेक्टर को छोड़कर आयरलैंड के बाकी बल्लेबाजों ने तो निराश किया. गेंदबाजी में भी आयरिश गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. हार्दिक पंड्या और दीपक  हुड्डा ने पारी की शुरूआत करते हुए आफ स्पिनर एंडी मैकब्रायन की जमकर धुनाई की और अब वह बेहतर होमवर्क के साथ इन बल्लेबाजों के सामने उतरेंगे.

Advertisement

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, संजू सैमसन सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या  दिनेश कार्तिक  (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, आवेश खान.

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्रायन, मार्क अडायर, क्रेग यंग, ​​जोशुआ लिटिल, कोनोर ओल्फर्ट.

 
 
 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement