Advertisement

IND vs IRE: दीपक हुड्डा का आक्रामक बयान- जब कोई ऑप्शन नहीं था तो बनना ही पड़ा 'योद्धा'

आरलैंड दौरे में दीपक हुड्डा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन किया. उन्होंने शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया के बड़े स्कोर में अहम योगदान दिया.

IND vs IRE: 2nd T20I Deepak Hooda (Getty) IND vs IRE: 2nd T20I Deepak Hooda (Getty)
aajtak.in
  • मालाहाइड (आयरलैंड),
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST
  • दीपक हुड्डा ने टी20 इंटरनेशनल में शतक जमाया
  • टीम इंडिया ने आयरलैंड का 2-0 से सफाया किया

Deepak Hooda: आक्रामक भारतीय बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने मंगलवार को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 57 गेंदों में 104 रनों की तूफानी पारी खेली. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हुड्डा खेल के सबसे छोटे प्रारूप में शतक जड़ने वाले सिर्फ चौथे भारतीय बल्लेबाज बने.

नई गेंद का सामना करने की जिम्मेदारी मिली

दीपक हुड्डा का मानना है कि जब उन्हें गेंदबाजों के अनुकूल हालात में नई गेंद का सामना करने की जिम्मेदारी दी गई तो उन्होंने ‘योद्धा’ की तरह रवैया अपनाया. हुड्डा के अनुसार उनके पास शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने की चुनौती का सामना करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था.

Advertisement

हुड्डा ने मैच के बाद कहा, ‘मैंने कभी अंतरराष्ट्रीय मैच में पारी का आगाज नहीं किया, लेकिन शीर्ष क्रम का बल्लेबाज होने के कारण आपको चुनौतियों का सामना करना होता है और आपके पास कोई और विकल्प नहीं होता.’

'आक्रामक बनकर चीजें मेरे पक्ष में रहीं... खुश हूं'

उन्होंने कहा, ‘और अगर आपके पास कोई विकल्प नहीं है तो फिर आप योद्धा की तरह रवैया क्यों नहीं अपनाते. मैं ऐसे ही सोचता हूं और चीजें मेरे पक्ष में रहीं. मैं इसे लेकर खुश हूं.’

युवा खिलाड़ी लगातार सामने आ रहे हैं और इस ऑलराउंडर ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम में जगह बनाना और फिर उसे बरकरार रखना आसान नहीं है.

... भारतीय टीम में बने रहना मुश्किल है

हुड्डा ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो हां भारतीय टीम में जगह बनाना और फिर वहां बने रहना मुश्किल है. लेकिन जब आप भारत की ओर से खेलते हो तो कभी अपने बारे में नहीं सोचते, आप टीम के बारे में सोचते हो.’

Advertisement

तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे हुड्डा ने 9 चौके और 6 छक्के की मदद से अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया.

उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो आयरलैंड की टीम हमारे खिलाफ काफी अच्छा खेली और हमने उनके खिलाफ खेलने का लुत्फ उठाया.’

हुड्डा ने कहा, ‘पहले और दूसरे मुकाबले के बीच, मुझे लगता है कि पिच में अंतर था. पहले मैच में आसमान में बादल छाए थे और विकेट में नमी थी. लेकिन दूसरे मैच में विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी जो दोनों टीम की बल्लेबाजी से स्पष्ट है.’

कप्तान हार्दिक पंड्या की खुलकर तारीफ की

हुड्डा ने हार्दिक पंड्या की भी सराहना की जिन्होंने दो मैच की सीरीज में टीम की अगुआई की.

उन्होंने कहा, ‘बेशक हार्दिक काफी अच्छी तरह अगुआई कर रहे हैं. आईपीएल में उन्होंने नई फ्रेंचाइजी की कप्तानी की और उन्होंने खिताब जीता. मुझे उसके लिए काफी खुशी है और वह जिस तरह जिम्मेदारी ले रहे हैं. मुझे उन पर गर्व है, वह काफी अच्छा कर रहे हैं.’

भारतीय पारी के दौरान हुड्डा ने संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 176 रनों की साझेदारी की. सैमसन ने टीम में वापसी करते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ 77 रनों की पारी खेली.

Advertisement

यह भारत की ओर से इस प्रारूप में किसी भी विकेट की सर्वोच्च साझेदारी है. पिछला रिकॉर्ड रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम था जिन्होंने इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ 2017 में 165 रन जोड़े थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement