Advertisement

IND vs IRE: टीम इंडिया के मुकाबले कहीं नहीं ठहरता आयरलैंड, सैलरी में जमीं-आसमान का अंतर!

टीम इंडिया और आयरिश प्लेयर्स की सैलरी में काफी अंतर है. भारतीय खिलाड़ियों को टी20 मैच खेलने के एवज में 3 लाख रुपये मिलते हैं.

Team India (@BCCI) Team India (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST
  • भारत-IRE खिलाड़ियों की सैलरी में काफी अंतर
  • भारतीय प्लेयर्स को टी20 मैच के लिए मिलते हैं 3 लाख

टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 26 जून (रविवार) को डबलिन में खेला जाना है. इस सीरीज में सबकी नजरें हार्दिक पंड्या पर होंगी, जो पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. साथ ही टीम में शामिल दूसरे खिलाड़ियों के पास भी अपनी छाप छोड़ने का शानदार मौका होगा.

भारतीय खिलाड़ियों की इतनी मैच फीस

Advertisement

भारत और आयरलैंड की क्रिकेट के बीच जहां जमीं-आसमान का फर्क है, वहीं दोनों टीमों के प्लेयर्स की सैलरी एवं मैच फीस में भी काफी अंतर है. भारतीय खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के 6 लाख रुपये और एक टी20 मैच खेलने के एवज में 3 लाख रुपये मिलते हैं. अगर कोई खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है तो उसे इस रकम का 50 फीसदी मिलता है.

भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले आयरलैंड के खिलाड़ियों की मैच फीस बहुत कम है. एक वनडे मैच के लिए आयरलैंड के खिलाड़ियों को लगभग 86 हजार रूपये मिलते हैं. वहीं एक टी20 मैच के लिए आयरलैंड के प्लेयर्स को 450 डॉलर (लगभग 35 हजार रुपये) मिलते हैं.

भारतीय खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) हर साल खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करता है. बोर्ड ने खिलाड़ियों को ग्रेड A+, ग्रेड A, ग्रेड B और ग्रेड C में बांटा है. A+ के खिलाड़ियों को 7 करोड़, ग्रेड A के खिलाड़ियों को 5 करोड़, ग्रेड B के खिलाड़ियों को 3 करोड़ और ग्रेड C के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. ये वो रकम है जो खिलाड़ियों को मिलनी तय होती है चाहे वो कितने भी मैच खेले. मान लें एक खिलाड़ी है और उसका नाम ग्रेड B में है और वह साल में एक भी मैच नहीं खेला, लेकिन इसके बाद भी उसको 3 करोड़ रुपये मिलेंगे.

Advertisement

कप्तान को बाकी खिलाड़ियों से ज्यादा सैलरी

आयरिश बोर्ड खिलाड़ियों को दो साल एवं एक साल के कॉन्ट्रैक्ट ऑफर करती है. दो साल के कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की सैलरी 75 हजार डॉलर (लगभग 58 लाख 69 हजार रुपये) है. वहीं एक साल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की सैलरी 35 हजार डॉलर ( लगभग 27 लाख 39 हजार रुपये) हैं. हां, टीम के कप्तान को बाकी खिलाड़ियों से ज्यादा सैलरी मिलती है.


 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement