भारतीय बॉलर्स ने इस मैच में अपना कहर बरपाया और न्यूजीलैंड को घुटने पर ला दिया. न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 108 के स्कोर पर ही ढेर हो गई. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए.
109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली. रोहित शर्मा ने 51 रन बनाए और मैच को जल्द ही खत्म करने की ओर कदम बढ़ा दिए. टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी, अब उसने न्यूजीलैंड को मात दी है.
टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. कप्तान रोहित शर्मा की 51 रनों की पारी और शुभमन गिल के नाबाद 40 रनों की बदौलत भारत ने यह आसान जीत दर्ज की. 3 मैच की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे हो गई है और सीरीज अपने नाम कर ली है.
न्यूजीलैंड- 108/10, 34.3 ओवर
भारत- 111/2, 20.1 ओवर
बता दें कि टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी और न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 108 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए हैं. वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया लगातार जीत दर्ज कर रही है.
मैच खत्म होने से पहले टीम इंडिया को एक और झटका लगा है. विराट कोहली सिर्फ 11 रन बनाकर मिचेल सैंटनर का शिकार हुए, इसी के साथ भारत का स्कोर 98/2 हो गया है.
तेजी से अपनी फिफ्टी पूरी करने वाले रोहित शर्मा का विकेट गिर गया है. 51 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा LBW आउट हो गए, उन्हें हेनरी शिप्ली ने चलता किया. भारत का स्कोर 72/1 हो गया है.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में फिफ्टी जमा दी है. रोहित ने सिर्फ 47 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनका वनडे क्रिकेट में 48वां अर्धशतक है. टीम इंडिया का स्कोर 13 ओवर में बिना विकेट खोए 71 रन हो गया है. जीत के लिए 38 रनों की जरूरत है.
रायपुर वनडे में टीम इंडिया आसानी से जीत की ओर बढ़ रही है. सिर्फ 10 स्कोर में भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 52 रन हो गया है. कप्तान रोहित शर्मा 38, शुभमन गिल 14 के स्कोर पर नाबाद हैं. रोहित शर्मा ने अभी तक 5 चौके और 2 छक्के जड़ दिए हैं.
टीम इंडिया की पारी के 7 ओवर हो गए हैं और स्कोर बिना विकेट खोए 29 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 18 और शुभमन गिल 11 रन के स्कोर पर नाबाद हैं. भारत को जीत के लिए अभी भी 80 रनों की जरूरत है.
क्लिक करें: 15 पर 5, दहाई तक पहुंचे सिर्फ 3 बल्लेबाज, भारत के सामने ऐसे फुस्स हुआ न्यूजीलैंड का बैटिंग ऑर्डर
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है, रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी क्रीज़ पर आई है. टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 109 रनों की जरूरत है.
भारतीय बॉलिंग के आगे न्यूजीलैंड की टीम ने घुटने टेक दिए और सिर्फ 108 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. यानी टीम इंडिया को यह मैच और सीरीज जीतने के लिए 109 रन ही बनाने होंगे. टीम इंडिया की ओर से इस मैच में मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए, साथ ही हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले.
न्यूजीलैंड का हाल काफी यहां बुरा रहा, टॉप-5 बल्लेबाजों में कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए और उनका स्कोर 36 का रहा. न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ यह तीसरा सबसे लो-स्कोर है. इससे पहले 2016 में न्यूजीलैंड 79, 2010 में 103 पर ऑलआउट हो चुका है और अब यहां 108 पर ही पूरी टीम आउट हो गई.
न्यूजीलैंड का विकेट गिरने का सिलसिला जारी है और वाशिंगटन सुंदर ने एक और सफलता दिलाई है. न्यूजीलैंड का स्कोर 105/9 हो गया है, वाशिंगटन ने 33.1 बॉल पर लॉकी फर्ग्युसन को कैच आउट करवाया.
न्यूजीलैंड की हालत अब बिगड़ती जा रही है और 103 के स्कोर पर 8 विकेट गिर गए हैं. वाशिंगटन सुंदर ने ग्लेन फिलिप्स को चलता किया है, वह 36 रन बनाकर आउट हुए हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 31.1 ओवर में 103/8 हो गया है.
हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया को एक और सफलता दिलाई है और मिचेल सैंटनर को आउट कर पार्टनरशिप को तोड़ दिया है. मिचेल सैंटनर ने 27 रन बनाए और अब न्यूजीलैंड का स्कोर 103/7 हो गया है.
6 विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की टीम अब कुछ संभलने लगी है. ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर के बीच अभी तक 42 रनों की पार्टनरशिप हो गई है. पिछले 11 ओवर से कोई विकेट नहीं गिरा है और न्यूजीलैंड का स्कोर 29 ओवर में 98/6 हो गया है.
भारतीय टीम को एक और सफलता मिली है. मोहम्मद शमी ने माइकल ब्रेसवैल का विकेट लिया है और 22 रन पर उन्हें आउट कर दिया. इसी के साथ न्यूजीलैंड का स्कोर 18.3 ओवर में 56/6 हो गया है.
भारतीय टीम ने 15 रन के स्कोर पर ही न्यूजीलैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने पांचवां झटका दिया. उनकी बॉल पर कीवी टीम के कप्तान टॉम लाथम 17 बॉल पर एक रन बनाकर कैच आउट हुए.
स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने न्यूजीलैंड टीम को 15 रनों के स्कोर पर चौथा झटका दिया. पंड्या ने अपनी ही बॉल पर डेवॉन कॉन्वे को कैच आउट किया. कॉन्वे ने 16 बॉल पर 7 रन बनाए.
रोहित शर्मा बन गए गजनी! न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में भूल गए टॉस जीतकर क्या करना है
भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है. पहले मोहम्मद सिराज ने दूसरा झटका दिया और हेनरी निकोल्स को कैच आउट कराया. फिर शमी ने 9 रन पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया. उन्होंने डेरेल मिचेल को अपनी ही बॉल पर खुद कैच लेकर पवेलियन भेजा.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. भारतीय टीम पहले ही ओवर में हावी नजर आए. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कीवी ओपनर फिन एलेन क्लीन बोल्ड किया.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
न्यूजीलैंड की टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारतीय टीम आज का मैच जीतती है, तो सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लेगी.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड की टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज से पहले पिछले 10 में से सिर्फ एक ही वनडे मैच जीता था. इस दौरान टीम इंडिया को 6 मैचों में हार मिली है. जबकि तीन मुकाबले बेनतीजा रहे थे. ऐसे में टीम इंडिया अब रायपुर वनडे मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के साथ ही न्यूजीलैंड पर दबदबा कायम करना चाहेगी.
इस सीरीज का पहला वनडे मैच हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने रोमांचक तरीके से 12 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मैच में ओपनर शुभमन गिल ने 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी. फिलहाल, सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है.
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला थोड़ी देर में खेला जाएगा. यह मैच रायपुर में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में यदि भारतीय आज का मैच जीतती है, तो सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लेगी.