
IND VS NZ 2nd ODI: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक ऐसा फनी वाकया हुआ, जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल किया जा रहा है. रोहित के साथ यह फनी वाकया उस वक्त हुआ, जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टॉस के लिए मैदान में पहुंचे थे. टॉस रोहित ने ही जीता, लेकिन वह भूल गए कि उन्हें फैसला क्या करना है.
दरअसल, भारतीय टीम इन दिनों अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में आज (21 जनवरी) खेला जा रहा है. मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टॉम लाथम टॉस के लिए मैदान में मौजूद थे.
रोहित भूल गए कि पहले गेंदबाजी करें या बल्लेबाजी
इसी दौरान पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री और पूर्व क्रिकेटर जवगल श्रीनाथ भी मैदान में मौजूद थे. जबकि टॉस के लिए सिक्का रोहित शर्मा ने ही उछाला. इसके बाद टॉस भी रोहित ने ही जीता. मगर जब जवगल ने रोहित से उनका फैसला पूछा कि वह पहले बैटिंग करना चाहते हैं या गेंदबाजी. तो इस पर रोहित अपने दिमाग पर हाथ रखकर कुछ सोचने लगे.
यह पल काफी मजाकिया हो गया. इस दौरान टॉम लाथम, जवगल और रवि शास्त्री तीनों हंसने लगे. अपना फैसला सुनाते हुए भी रोहित दो से तीन बार अटके. मगर फिर उन्होंने कहा कि वह पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं.
रवि शास्त्री के पूछने पर रोहित ने बताया कि ड्रेसिंग रूम में कई सारी बातें होती हैं. कई प्लान बनते हैं. वही चीजें दिमाग में चल रही थीं. इस कारण थोड़ा कन्फ्यूजन हो गया था कि पहले बैटिंग करना है या गेंदबाजी. इसका वीडियो खुद बीसीसीआई ने ट्विटर पर शेयर किया.
सोशल मीडिया पर शेयर होने लगे गजनी वाले मीम्स
सोशल मीडिया पर भी रोहित शर्मा को लेकर काफी तरह के मीम्स शेयर किए जाने लगे. लोगों ने तुरंत ही बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म गजनी का फोटो शेयर करना शुरू कर दिया. इस फिल्म में आमिर ने हर 15 मिनट में भूलने वाले व्यक्ति का किरदार निभाया था. यूजर्स ने मीम्स के साथ तरह-तरह के कमेंट्स भी किए.
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
न्यूजीलैंड की टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.