
9 मार्च 2025 की तारीख... भारतीय टीम न्यूजीलैंड (कीवी टीम) से चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल के दिन 3 इंतकाम लेगी... क्रिकेट के मैदान पर जो जख्म कीवी टीम ने साल 2000 में पहली बार दिया, 2019 में दूसरी बार, 2021 में तीसरी और हाल फिलहाल में 2024 में चौथी बार... इन सभी का बदला लेने का समय गया है.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को रौंदकर सारा पुराना हिसाब सूद समेत वसूलने के लिए उतरेगी. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया का लास्ट मोमेंट पर कई बार खेल बिगाड़ा है. कई बार भारतीय टीम को हार का जख्म दिया है. वो भी तब, जब भारतीय टीम बड़े खिताब की ओर अग्रसर थी. इन 4 पलों के दौरान भारतीय टीम के जीतने की सबसे ज्यादा दावेदारी जताई गई, लेकिन न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सारे समीकरण फेल कर दिए.
मौका 1: आपको पहले करीब दो दशक पहले ले चलते हैं, साल 2000 था, तारीख 15 अक्टूबर थी, मैदान नैरौबी का था. मौका भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल का था. तब के भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 119 रनों की पारी खेली, सचिन तेंदुलकर ने 69 रन बनाए और स्कोर बना 264/6.
इसके बाद न्यूजीलैंड ने रनचेज शुरू किया, भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में ही न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी. क्रेग स्पीयरमैन (3) कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (5) दोनों को वेंकटेश प्रसाद ने चलता कर दिया. 132 के स्कोर तक आते-आते न्यूजीलैंड के पांच विकेट धड़ाम हो गए, यहां से लगा कि भारतीय टीम इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगी.
लेकिन यहीं से क्रिस केयर्न्स और क्रिस हैरिस (46) ने ऐसा खूंटा गाड़ा कि अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम ली. केयर्न्स तो 102 रनों पर नाबाद लौटे. इस तरह न्यूजीलैंड ने पहली बार कोई ICC का टूर्नामेंट जीता. यह पहली बार था जब न्यूजीलैंड ने भारत का सपना किसी ICC टूर्नामेंट में तोड़ा था.
इसके बाद कई मौके ऐसे आए जब ICC के टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने भारत का सपना तोड़ा. 2003 में भारतीय टीम ने सेंचुरियन में वनडे वर्ल्ड कप में कीवियों को हराया. इसके बाद 20 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धर्मशाला में लीग मैच के दौरान भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी थी. जो उनकी 20 सालों में ICC टूर्नामेंट में पहली जीत थी. यानी साफ है कि न्यूजीलैंड भारत के लिए कैसे नासूर बनती रही है, इस बात को यह आंकड़ा स्पष्ट रूप से बताता है.
मौका 2: आज से थोड़ा सा पीछे चलते हैं, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप के ओपनिंग सीजन का फाइनल (WTC Final) जून 2021 में खेला गया था. भारत और न्यूजीलैंड की टीम इस फाइनल को खेल रही थीं. लेकिन इस मुकाबले में एक बार फिर से न्यूजीलैंड की टीम भारत पर भारी पड़ी. न्यूजीलैंड ने इस WTC फाइनल को 8 विकेट से जीता. इस पूरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम कहीं से भी लय में नहीं दिखी. यह दूसरी बार था, जब 2000 की चैम्पिंयस ट्रॉफी के फाइनल के बाद न्यूजीलैंड ने किसी बड़े ICC के टूर्नामेंट में भारत को रौंदा हो.
मौका 3: अब बताते हैं वो तीसरा किस्सा, जहां न्यूजीलैंड ने भारत का सपना तोड़ा. 11 जून 2025 से WTC का फाइनल अब साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है. लेकिन एक समय यह WTC फाइनल 2025 खेलने की सबसे बड़ी दावेदार भारतीय टीम थी. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने थे. लेकिन न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया, इसके साथ ही न्यूजीलैंड पहली ऐसी टीम बन गई, जिसने भारतीय टीम को उसकी धरती पर व्हाइटवॉश किया हो.
इस हार से भारतीय टीम का संतुलन इस तरह बिगड़ा कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी इसका असर दिखा, जहां भारत को 3-1 से सीरीज गंवानी पड़ी. यही कारण था कि भारतीय टीम पहली बार WTC फाइनल का कोई सीजन खेलने से चूक गई.
अब अंत में आपको बताते हैं भारत न्यूजीलैंड का वो मुकाबला, जहां भारतीय टीम खिताब जीतने के बेहद करीब थी, लेकिन फिर भारतीय टीम के हाथ से जीत रेत की तरह फिसल गई.
मौका 4: मैनचेस्टर में खेले गए ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले को कोई भारतीय फैन कैसे भूल सकता है. जहां न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर तीसरी बार वनडे वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना तोड़ दिया था. यह मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी का भी आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला बन गया था. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम 239/8 पर सिमट गई थी. भारत के पास जीत का मौका था, एक समय भारत के 24 पर 4 विकेट, फिर 71 पर 5 विकेट गिर गए थे. पर हादिक पंड्या (32), रवींद्र जडेजा (77) और अंत में एमएस धोनी (50) ने अपनी पारियों से मैच लड़ाया,लेकिन धोनी को जैसे ही मार्टिन गुप्टिल ने रन आउट किया, भारत की सारी उम्मीदें खत्म हो गईं. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को उस मुकाबले में 18 रनों से हराया था.
यानी यह साफ है कि न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को कई मौके पर इस तरह हराया, जहां टीम के हारने की उम्मीद नहीं थी. कुल मिलाकर 9 मार्च न्यूजीलैंड से बदला लेने का दिन होगा. जहां टीम इंडिया एक साथ 4 इंतकाम चुकता करेगी. 2000 चैम्पिंयस ट्रॉफी फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की हार, 2021 WTC फाइनल की हार और घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 व्हाइटवॉश का... अगर चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत का जैसा फॉर्म हाल में रहा है, ऐसा हुआ तो ये चारों बदले एक साथ पूरे हो जाएंगे.