
IND vs NZ CT 2025 Final: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले एक बार फिर बौखला गए और उन्होंने बवाली बयान दिया. वॉन ने रोहित शर्मा और टीम इंडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नए घरेलू मैदान (दुबई) पर जीतेगा.
दरअसल, भारत के दुबई में ही चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर कई पूर्व विदेशी खिलाड़ी खिन्न हैं. जबकि रोहित शर्मा और भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर कह चुके हैं कि दुबई उनका घर नहीं हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले से पहले एक बार फिर माइकल वॉन ने भारत को मिलने वाले फायदे को लेकर बात की.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने वॉन से चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बारे में उनकी भविष्यवाणी के बारे में पूछा, तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने चिढ़कर जवाब दिया. वॉन ने अपने जवाब में लिखा- भारत अपने नए घरेलू मैदान पर जीत हासिल करेगा.
इंग्लैंउ के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन, माइकल आर्थटन और वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स जैसे कई पूर्व क्रिकेटरों ने भारत के एक ही वेन्यू पर रहने और पिच की स्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ होने के बारे में बात की.
भारतीय टीम से जुडे सभी लोगों ने 'फायदे' वाली बातों को बकवास करार दिया है, हालांकि यह आलोचना बढ़ती जा रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में हारने के बाद, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहा कि वह कीवी टीम का समर्थन करेंगे।
भारत चैम्पियंस ट्रॉफी में एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अपने सभी मैच सिर्फ एक ही वेन्यू पर खेले हैं. चूंकि इस टूर्नामेंट का मुख्य आयोजक पाकिस्तान है, लेकिन भारतीय टीम ने वहां सुरक्षा कारणों की वजह से खेलने से मना कर दिया था. इस कारण हाइब्रिड मॉडल के तहत भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले. इससे पहले, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन ने कहा कि सिर्फ एक ही स्थान पर खेलना और अन्य जगह ट्रैवल यात्रा नहीं करना निश्चित रूप से फायदेमंद है.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का सफर
- भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी.
- भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया.
- भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से पटखनी दी.
- भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी, काइल जैमीसन