
Rohit Sharma on Retirement: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला गया. इसमें भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने संन्यास के सवाल पर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जैसा चल रहा है वैसा ही चलता रहेगा.
ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि रोहित अगले यानी 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलते नजर आ सकते हैं. इस पर भी रोहित ने अपना रुख साफ किया है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि वो भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं. रोहित ने इशारों में कहा कि संन्यास उनके दिमाग में नहीं है. हिटमैन ने क्लियर कर दिया है कि वो 2027 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर भी क्लियर नहीं हैं.
'कोई फ्यूचर प्लान नहीं है. जैसा चल रहा है चलेगा'
मैच के ठीक बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित ने यह साफ कर दिया था कि वो वनडे फॉर्मेट भी नहीं छोड़ने वाले हैं. 37 साल के रोहित ने मैच के बाद संन्यास के सवाल पर कहा थ, 'कोई फ्यूचर प्लान नहीं है. जैसा चल रहा है चलेगा. मैं इस फॉर्मेट (वनडे) से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं. कोई अफवाह ना फैलाएं.'
हिटमैन रोहित ने फाइनल मुकाबले में 41 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. मैच में कप्तान रोहित 83 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी में उन्होंने कुल 3 छक्के और 7 चौके जमाए. रोहित का शिकार रचिन रवींद्र ने किया. उन्होंने हिटमैन को विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों स्टम्पिंग आउट कराया.
2027 वनडे वर्ल्ड खेलने पर क्या कहा?
अब रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'अभी मैं चीजों को उसी तरह ले रहा हूं, जिस तरह वो आ रही हैं. मेरे लिए ज्यादा आगे की सोचना ठीक नहीं होगा. इस समय मेरा ध्यान अच्छा खेलने और सही मानसिकता को बनाए रखने पर है. मैं कई रेखा नहीं बनाना चाहता और कुछ नहीं कहना चाहता कि मैं 2027 वर्ल्ड कप खेलूंगा या नहीं.'
उन्होंने कहा, 'अभी इस पर बात करने का कोई मतलब नहीं है. सच्चाई यह है कि मैंने अपने करियर को एक समय में एक ही कदम आगे बढ़ाया है. मुझे ज्यादा आगे तक सोचा पसंद नहीं है. मैंने कभी ऐसा किया भी नहीं है. अभी मैं क्रिकेट और टीम के साथ बिताए समय को एंजॉय कर रहा हूं. अभी सिर्फ यही चीज मायने रखती है.'