Advertisement

Virat Kohli Injured: भारतीय टीम को झटका... चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले विराट कोहली चोटिल! रोकनी पड़ी प्रैक्टिस

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना हैं, जहां विराट कोहली एक ऐसा कीर्तिमान रच सकते हैं. जिसके बाद वो इस टूर्नामेंट में क्रिस गेल को पछाड़ेंगे, साथ ही सबसे आगे निकल जाएंगे. इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी.

विराट कोहली. विराट कोहली.
aajtak.in
  • दुबई,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

Virat Kohli Injured: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार (9 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी. इस फाइनल से ठीक एक दिन पहले भारतीय फैन्स को एक झटका देने वाली खबर सामने आई है.

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली चोटिल हो गए हैं. यह दावा पाकिस्तानी वेबसाइट जियो न्यूज ने किया है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोहली चोटिल हो गए. उनके  घुटने के पास बॉल लगी. इसके बाद इतना दर्द हुआ कि कोहली को अपना प्रैक्टिस सेशन रोकना पड़ा.

Advertisement

चोट के बाद कोहली ने प्रैक्टिस रोक दी

बॉल लगने के तुरंत बाद भारतीय टीम के फिजियो ने तुरंत कोहली का इलाज किया, स्प्रे लगाया और पट्टी बांधी. हालांकि टीम मैनेजमेंट ने पुष्टि की है कि टेंशन वाली कोई बात नहीं है. कोहली फाइनल मुकाबले में खेलने के लिए फिट हैं.

हालांकि चोट लगने के बाद कोहली ने भले ही प्रैक्टिस रोक दी हो, लेकिन वो मैदान से बाहर नहीं गए. इस दौरान कोहली सिर्फ दूसरे प्लेयर्स को प्रैक्टिस करते हुए देख रहे थे. फाइनल में कोहली का टीम में होना बेहद जरूरी है, क्योंकि वो इस समय शानदार फॉर्म में हैं. इसी बीच ब्रॉडकास्टर चैनल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोहली फैन्स से फाइनल देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील कर रहे हैं.

Advertisement

क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली

कोहली पहले ही रनचेज करते हुए 8 हजार से ज्यादा रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. यदि इस फाइनल में उनका बल्ला चला और वो 46 रन बनाते हैं, तो एक ऐसा कीर्तिमान रच सकते हैं. जिसके बाद वो इस टूर्नामेंट में क्रिस गेल को पछाड़ेंगे, साथ ही सबसे आगे निकल जाएंगे. कोहली ने इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान (100*) और फ‍िर ऑस्ट्रेल‍िया (84) के ख‍िलाफ पार‍ियां खेलीं हैं और वो शानदार फॉर्म में भी हैं.

कोहली के नाम चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में 17 मैचों में 746 रन हो गए हैं. जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं.  ओवरऑल अब उनके आगे केवल क्रिस गेल हैं, ज‍िन्होंने 17 मैचों में 791 रन बनाए हैं. यानी कोहली फाइनल में 46 रन बनाते ही क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. तीसरे नंबर पर इस ल‍िस्ट में महेला जयवर्धने हैं, ज‍िनके नाम 22 मुकाबलों में 742 रन हैं.

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ल‍िए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ल‍िए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​​जैकब डफी, काइल जैमीसन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement