
Virat Kohli, IND vs NZ Final: पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब को भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है. दुबई में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रविवार (9 मार्च) को भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब जीता. मैच जीतने के बाद विराट कोहली का एक बड़ा बयान सामने आया है.
कोहली ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों को बैक करना जरूरी होता है. उनके अनुभव के बदौलत ही बड़े टूर्नामेंट जीते जाते हैं. इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में भी ऐसा ही देखने को मिला है. साथ ही 36 साल के कोहली ने कहा कि वो इस स्टेज पर आकर क्रिकेट को सिर्फ एंजॉय करते हैं.
'हमने नहीं देखा कि सामने वाली टीम कैसी है'
कोहली ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हमारा यही टारगेट था कि हम एक बड़ा टूर्नामेंट जीतें और हौशला बढ़े. हमने अपने अनुभवों से काफी कुछ सीखा है. इसलिए आप अनुभव खिलाड़ियों को बैक करते हैं, ताकी बड़े मैचों में उसका फायदा उठाया जा सके. केएल राहुल ने भी फाइनल में ऐसा ही किया.'
उन्होंने कहा, 'इस स्टेज पर आकर क्रिकेट मेरे लिए एंजॉय ही है.' भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच में टॉस नहीं जीता और खिताब जीत लिया. बगैर टॉस जीते मैच जीतने वाली टीम बनने के सवाल पर कोहली ने कहा, 'मेरे हिसाब से हमने इस टूर्नामेंट में एक ही प्लान पर काम किया कि हम वही करेंगे जो हमारी ताकत है. हमने नहीं देखा कि सामने वाली टीम कैसी है.'
पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, 'चार आईसीसी टूर्नामेंट जीतना मेरे लिए आशीर्वाद ही है. हर खिलाड़ी इसी के लिए खेलता है. मैं ऐसा कर पाया हूं, मैं भाग्यशाली हूं.' बता दें कि फाइनल में कोहली का बल्ला नहीं चला. वो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि टूर्नामेंट में कोहली 218 रन बनाकर दूसरे टॉप भारतीय स्कोरर रहे.
फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
न्यूजीलैंड की टीम: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के.