Advertisement

IND vs BAN Playing XI: 4 स्पिनर, 1 पेसर... भारत की प्लेइंग-11 में वरुण चक्रवर्ती की एंट्री, कीवी टीम में भी बड़ा बदलाव

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी. भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी. फिर रोहित ब्रिगेड ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी 6 विकेट से पराजित किया था.

Varun Chakravarthy Varun Chakravarthy
aajtak.in
  • दुबई,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

India vs Bangladesh Playing 11: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है. मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी भारतीय टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी है.

हर्षित राणा प्लेइंग-11 से आउट

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ. हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई. भारतीय टीम इस मुकाबले में 4 स्पेशलिस्ट बैटर, 1 विकेटकीपर बल्लेबाज, 1 बैटिंग ऑलराउंडर, 2 स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर, 1 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज और 2 विशेषज्ञ स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी है.

Advertisement

उधर भारत से मुकाबले के लिए कीवी टीम में भी एक बदलाव हुआ. बैटिंग ऑलराउंडर डेरिल मिचेल की प्लेइंग-11 में वापसी हुई, जो बीमार होने के चलते बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेले थे. ऐसे में सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को इस मैच से बाहर बैठना पड़ा.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. देखना चाहते थे कि हम शुरुआत में क्या कर सकते हैं. हमने दोनों ही मैचों में लक्ष्य का पीछा किया था. हमारा नजरिया पिछले मैचों जैसा ही होगा, बस वही चीजें करने की कोशिश करेंगे. हमारी टीम में एक बदलाव हुआ है. हर्षित को आराम दिया गया है, वरुण खेल रहे हैं. हमारे स्पिनरों ने विपक्षी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया है और फिर तेज गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए हैं.'

Advertisement

भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. फिर रोहित ब्रिगेड ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी 6 विकेट से पराजित किया. उधर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 60 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी. साथ ही कीवियों ने बांग्लादेश को भी 5 विकेट से हराया था.

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement