Advertisement

Team India: कोहली-शास्त्री से अलग कैसे रहेगी रोहित-द्रविड़ की जोड़ी? गावस्कर ने दिया जवाब

भारत की तरफ से खेलने वाले सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक द्रविड़ को इस महीने के शुरू में रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा होने के बाद भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था.

Rahul Dravid and Sunil Gavaskar. (File, Getty) Rahul Dravid and Sunil Gavaskar. (File, Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST
  • राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के प्रमुख कोच की भूमिका में
  • रोहित और द्रविड़ की जोड़ी पर गावस्कर का बयान

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने राहुल द्रविड़ को मिली जिम्मेदारी पर अपनी प्रतिक्रिया जताई है. उनका मानना है कि राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी को उसी तरह सुरक्षित और ठोस तरीके से निभाएंगे जैसे देश की तरफ से खेलते हुए उन्होंने बल्लेबाजी की थी.

भारत की तरफ से खेलने वाले सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक द्रविड़ को इस महीने के शुरू में रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा होने के बाद भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था.

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से द्रविड और रोहित अपनी इस नई पारी की शुरुआत करेंगे. कोहली को इस सीरीज में विश्राम दिया गया है.

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा, ‘जब वह खेला करते थे तो हम सोचते थे कि जब तक राहुल द्रविड़ क्रीज पर है, भारतीय बल्लेबाजी सुरक्षित और मजबूत है. इसलिए मेरा मानना है कि मुख्य कोच की नई जिम्मेदारी भी वह इसी तरह से निभाने में सक्षम होंगे.’

विराट कोहली की जगह टी20 की कप्तानी संभालने वाले रोहित शर्मा और द्रविड़ के बीच समानताओं पर गौर करते हुए गावस्कर ने कहा कि वे सहजता से मिलकर काम करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘अगर आप उन दोनों के स्वभाव पर गौर करो तो वे एक जैसे हैं. रोहित भी राहुल द्रविड़ की तरह शांत स्वभाव के हैं.’ गावस्कर ने कहा, ‘इसलिए उनके बीच आपसी संबंध काफी अच्छा होगा, क्योंकि दोनों ही एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement