Advertisement

IND vs NZ Mumbai Test: टीम इंडिया को बड़ा झटका, मैच से ठीक पहले बाहर हुए अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुंबई टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा मैच से बाहर हो गए...

Ravindra jadeja (Twitter) Ravindra jadeja (Twitter)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST
  • भारत-न्यूजीलैंड मुंबई टेस्ट शुक्रवार से
  • टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी चोटिल

IND vs NZ Mumbai Test: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुंबई टेस्ट से ठीक पहले कई चौंकाने वाली खबरें सामने आईं. इसमें सबसे बड़ा झटका टीम इंडिया को लगा. मैच से ठीक पहले टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा चोटिल होकर मैच से ही बाहर हो गए. 

इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम को भी एक बड़ा झटका लगा. टीम के कप्तान केन विलियमसन भी चोट के चलते इस मैच से बाहर हो गए. विलियमसन की एल्बो की चोट उभर आई है. ऐसे में वह इस मैच में आराम ले रहे हैं. उनकी जगह ओपनर टॉम लाथम टीम की कमान संभालेंगे.

Advertisement

... टीम इंडिया के तीन प्लेयर हुए बाहर

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘रहाणे को हैमस्ट्रिंग खिंचाव है, जो कानपुर में पहले टेस्ट के आखिरी दिन फील्डिंग के दौरान आया था. वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो सके हैं तो दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे.’

ईशांत के बाएं हाथ की उंगली में चोट है. बयान में कहा गया, ‘कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन ईशांत के बाएं हाथ की उंगली की हड्डी खिसक गई. जिससे वह भी दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे.’ सबसे बड़ा झटका हालांकि जडेजा का बाहर होना है, जिन्हें बाजू में चोट लगी है.

बयान में कहा गया, ‘हरफनमौला रवींद्र जडेजा के दाहिने हाथ में चोट लगी थी. स्कैन के बाद पता चला कि उसके हाथ में सूजन है. उन्हें आराम की सलाह दी गई है और वह भी दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे.’  

Advertisement

 

कोहनी की चोट के कारण विलियमसन आउट

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बाईं कोहनी की तकलीफ फिर उभरने के टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. उनकी जगह टॉम लैथम टीम की कप्तानी करेंगे. विलियमसन को यह चोट पिछले एक साल से परेशान कर रही है.

कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कानपुर टेस्ट के दौरान चोट फिर से उभर आई और अभी तक ठीक नहीं हो सकी है. इसी वजह से उन्हें बाहर रखने का फैसला लेना पड़ा.

उन्होंने कहा, ‘ऐसे बार बार उभरने वाली चोट से निपटना केन के लिए आसान नहीं है. हम साल भर इससे बचाव में कामयाब रहे और टी20 विश्व कप में भी. लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट में अधिक बल्लेबाजी करनी पड़ती है, जिससे चोट फिर उभर आई है.’

उन्होंने कहा, ‘अभी भी चोट ठीक नहीं हुई है. कानपुर टेस्ट तो उन्होंने खेल लिया, लेकिन यहां नहीं खेल सकेंगे. यह साल चोट की वजह से उनके लिए कठिन रहा और अब हमें ऐसी रणनीति बनानी होगी कि चोट बार-बार उन्हें परेशान नहीं करे. उन्हें आराम की जरूरत है.’

मुंबई: सीरीज का निर्णायक टेस्ट

भारतीय टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेल रही है. पहला मैच कानपुर में हुआ था, जो ड्रॉ रहा था. यह मैच टीम इंडिया जीत रही थी, लेकिन आखिरी दिन न्यूजीलैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने मैच ड्रॉ करा दिया. अब मुंबई टेस्ट सीरीज का निर्णायक मैच है. यह वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है. इस मैच में ब्रेक के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली वापसी कर रहे हैं, जिससे टीम को मजबूती मिलेगी. वहीं, विलियमसन के बाहर होने से न्यूजीलैंड टीम की मुश्किलें बढ़ गईं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement