Advertisement

IND vs NZ Women 3rd ODI: स्मृति मंधाना ने शतक जड़कर रचा इतिहास... न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में किया पस्त

IND vs NZ Women 3rd ODI, Smriti Mandhana Century: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने घर में न्यूजीलैंड की महिला टीम को वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी है. तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार (29 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ. मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर. स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर.
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

IND vs NZ Women 3rd ODI, Smriti Mandhana Century: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने घर में न्यूजीलैंड की महिला टीम को वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी है. तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार (29 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ.

इसमें स्मृति मंधाना के शतक के बदौलत भारतीय टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है. सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने 59 रनों से जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरा वनडे कीवी टीम ने 76 रनों से जीता था.

Advertisement

मंधाना ने शतक जड़कर रचा इतिहास

मैच में न्यूजीलैंड टीम ने 233 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 44.2 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. ओपनर मंधाना ने 122 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली और इतिहास रच दिया. मंधाना अब भारत के लिए सबसे ज्यादा 8 वनडे शतक जड़ने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

इस मामले में मंधाना ने पूर्व कप्तान मिताली राज को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 232 वनडे मैचों में 7 शतक जमाए थे. मंधाना ने यह उपलब्धि 88वें मैच में ही हासिल कर ली है. अपनी पारी में मंधाना ने 10 चौके जमाए.

गेंदबाजी में दीप्ति और प्रिया ने दिखाया कमाल

मैच में मंधाना के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 68 गेंदों पर 70 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि विकेटकीपर बैटर यास्तिका भाटिया ने 49 गेंदों पर 35 रन जड़े. न्यूजीलैंड के लिए हन्ना रोवे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. कप्तान सोफी डिवाइन और फ्रान जोनास को 1-1 विकेट मिला.

Advertisement

इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने 88 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ब्रुक हॉलिडे ने 96 गेंदों पर 86 रन बनाकर टीम को संभाला और 232 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाया. उनके अलावा जॉर्जिया प्लिमर ने 39, इसाबेला गेज ने 25 और ली ताहुहु ने 24 रन बनाए. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 और प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट लिए.

मैच में भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11

भारतीय महिला टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसाबनिस, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, साइमा ठाकोर और प्रिया मिश्रा.

न्यूजीलैंड की महिला टीम: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, लॉरेन डाउन, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), हन्ना रोवे, ली ताहुहु, ईडन कार्सन और फ्रान जोनास.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement