
Team India Playing 11 vs Pakistan Asia Cup 2023, Shardul Thakur: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के सबसे बड़े और सबसे बड़े हाइप्रोफाइल वाले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई चीजें चौंकाने वाली रहीं. तमाम क्रिकेट विश्लेषकों की उम्मीदों को धता बताते हुए रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की जगह टीम में शार्दुल ठाकुर को खिलाया. इस बात से एक मैसेज क्लियर हो गया कि रोहित टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देना चाह रहे हैं जो ऑलराउंड परफॉर्म कर सकें. वहीं शार्दुल का हालिया वनडे फॉर्म भी धाकड़ रहा है.
श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की पाकिस्तान के खिलाफ वनडे टीम में वापसी हुई. रोहित ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाजों (शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह) को शामिल किया. स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को मौका दिया. वहीं बड़ा सवाल यह उठा कि आखिर शमी की जगह शार्दुल को क्यों चुना गया? दरअसल, इसके लिए हाल में शार्दुल के वेस्टइंडीज के खिलाफ किए गए प्रदर्शन को देखना होगा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज उपलब्ध नहीं थे. जिसके चलते शार्दुल ठाकुर ने सीरीज में तेज गेंदबाजी की कमान संभाली. शार्दुल ने विंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों में 8 विकेट लिए थे.
एशिया कप 2023 की फुल कवरेज के लिए क्लिक करें
गेंद के साथ बल्ले से भी उगलते हैं आग 'लॉर्ड'
'लॉर्ड' के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर ने अब तक 38 वनडे में 58 विकेट लिए हैं. वहीं 106 के स्ट्राइक रेट से वनडे में 315 रन भी बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. शार्दुल ने 10 टेस्ट मैचों में 30 विकेट लिए हैं. वहीं इन 10 टेस्ट मैच में उन्होंने 305 रन बनाए हैं. शार्दुल के नाम 25 टी20 में 33 विकेट और कुल 69 रन हैं.
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजो की गैरमौजूदगी में शार्दुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया था, उसके बाद यह कहा जाने लगा कि उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी टिकट मिल सकता है. शार्दुल घरेलू क्रिकेट मुंबई के लिए और आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हैं. वह 75 फर्स्ट क्लास मैचों में अब तक 245 विकेट ले चुके हैं. वहीं 100 लिस्ट उनके नाम 160 विकेट हैं.
मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड और आंकड़े
मोहम्मद शमी ने 90 वनडे खेले हैं, जहां उनके खाते में कुल 162 विकेट हैं. लेकिन शमी पाकिस्तान के खिलाफ महज 3 मैच खेले हैं. इसमें उनके नाम केवल 5 विकेट हैं. वहीं शमी 64 टेस्ट में 229 और 23 टी20 में 24 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने टेस्ट, वनडे, टी20 में क्रमश: 750, 204, और 0 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.
ऐसा है भारत और पाकिस्तान का रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान एशिया कप में 17वीं बार एक-दूसरे के सामने हैं. एशिया कप के पिछले 15 सीजन में टी20 और वनडे फॉर्मेट को मिलाकर दोनों टीमें कुल 16 बार आपस में भिड़ चुकी हैं. इन 16 मुकाबलों में से एक मौके पर (साल 1997) नतीजा नहीं निकल पाया था. बाकी के 15 मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई.
1984 से लेकर 2018 तक एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान आपस में 13 मुकाबला खेल चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम पाकिस्तान को 7 बार पटखनी दे चुकी है. वहीं 5 बार पाकिस्तान ने जीत का स्वाद चखा, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला. भारतीय टीम पाकिस्तान को 1984, 1988, 2008, 2010, 2012 में एक-एक और 2018 में दो बार हरा चुकी है. दूसरी ओर पाकिस्तान ने एशिया कप में भारत के खिलाफ पहला मुकाबला 1995 में शारजाह के मैदान पर जीता था. इसके बाद पाकिस्तान ने 2000, 2004, 2008 और 2014 में भी भारतीय टीम को हराया था.
अगर टी20 फॉर्मेट की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच केवल तीन बार एशिया कप में सामना हुआ है. साल 2016 में एक और 2022 में दो मौकों पर दोनों टीमें आपस में भिड़ी थीं. 2016 में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था. वहीं 2022 में ग्रुप स्टेज में भारत तो सुपर-4 में पाकिस्तान को जीत हासिल हुई थी. इन आंकड़ों को देखते हुए ये साफ हो गया कि शनिवार को भारत- पाकिस्तान के मैच में रोमांच अपने चरम पर रहने वाला है.