Advertisement

IND vs PAK Asia Cup: जब रोहित शर्मा से हुआ सवाल, ‘पाकिस्तान कब आएगी टीम इंडिया’, मिला मजेदार जवाब

टीम इंडिया एशिया कप 2022 के अपने पहले मैच में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का सामना करने जा रही है. इस महामुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स में रोहित शर्मा ने कई सवालों का बखूबी जवाब दिया. इस दौरान एक पत्रकार ने रोहित शर्मा से टीम इंडिया के पाकिस्तान का दौरा करने को लेकर सवाल पूछा जिसका भारतीय कप्तान ने मजेदार जवाब दिया.

रोहित शर्मा रोहित शर्मा
aajtak.in
  • दुबई,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

एशिया कप 2022  में टीम इंडिया अपने पहले मैच में पाकिस्तान का सामना करने जा रही है. 28 अगस्त (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले का दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. पिछले साल जब दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इस मैदान पर भिड़ी थीं तो बाबर आजम की टीम ने भारत को 10 विकेट से पराजित किया था. अब भारतीय टीम के पास उस हार का बदला लेने का शानदार मौका है.

Advertisement

इस मुकाबले की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में शिरकत किया. प्रेस कॉन्फ्रेन्स में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की रणनीति, प्लेइंग-11 जैसे कई सवालों का बखूबी जवाब दिया. इस दौरान एक पत्रकार ने रोहित शर्मा से टीम इंडिया के पाकिस्तान का दौरा करने को लेकर सवाल पूछा. उस पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का रोहित शर्मा ने ऐसा जवाब दिया कि प्रेस कॉन्फेन्स में शामिल लोग हंसने लगे.

रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब

रोहित शर्मा ने कहा, 'अगर मेरा पास इस प्रश्न का उत्तर होता, तो मैं बिल्कुल जवाब देता है. ये तो बोर्ड्स तय करते हैं कि क्या करना है क्या नहीं करना है. ये हमारे हाथ में नहीं हैं. हमें जो टूर्नामेंट्स सामने दिखाई देता है वहां हम खेलने पहुंच जाते हैं. हमें जहां भेजा जाएगा वहां खेलेंगे. ये काफी मुश्किल सवाल है. बोर्ड अगर फैसला करेंगे तो हम खेलेंगे.'

Advertisement

2008 के बाद पाकिस्तान नहीं गई है टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम 2008 के बाद से पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है. वैसे भी, राजनीतिक एवं कूटनीतिक संबंधों में खटास आने के चलते दोनों देशों की टीमें अभी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं.  पिछली बार 2012-13 में भारतीय सरजमीं पर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज हुई थी. तब पाकिस्तान ने तीन एकदिवसीय और दो टी20 मुकाबलों के लिए भारत का दौरा किया. जहां वनडे सीरीज में पाक टीम 2-1 से विजयी हुई थी, वहीं टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही.

दोनों देशों के खिलाड़ियों ने आपस में की है बात

एशिया कप दोनों टीमों मैदान पर भले ही एक-दूसरे से भिड़ने जा रही हों, लेकिन मैदान के बाहर खिलाड़ियों के बीच आपसी संवाद काफी शानदार रहा है. शनिवार को पीसीबी द्वारा शेयर किए एक वीडियो में रोहित शर्मा और बाबर आजम को लंबी बातचीत करते देखा गया. चंद दिनों पहले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और बाबर आजम के मुलाकात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. बाद में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी को भी कई भारतीय खिलाड़ियों के साथ लंबी बातचीत करते पाए गए थे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement