Advertisement

IND vs PAK Asia Cup: कौन हैं 19 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह? जिन्होंने भारत के खिलाफ किया डेब्यू

भारत के खिलाफ मुकाबले से तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया है. नसीम ने इससे पहले पाकिस्तान के लिए केवल टेस्ट और वनडे क्रिकेट में ही भाग लिया था. नसीम शाह के रिकॉर्ड्स से पता चलता है कि वह अगले कई सालों तक पाकिस्तान के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.

नसीम शाह (@Getty) नसीम शाह (@Getty)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला खेला जा रहा है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह रोमाचंक टक्कर है. खास बात यह है कि पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने इस मैच में तेज गेंदबाज नसीम शाह को भी मौका मिला है.

खतरनाक बाउंसर गेंदों के लिए मशहूर 19 साल के नसीम शाह का यह टी20 डेब्यू मुकाबला है. नसीम शाह इस कम उम्र में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (CPL), ग्लूस्टरशायर और क्वेटा ग्लैडिएटर्स (PSL) के लिए खेल चुके हैं.

Advertisement

नीदरलैंड के खिलाफ किया वनडे डेब्यू

नसीम शाह ने इसी महीने नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज से अपना वनडे डेब्यू किया था. उस डेब्यू सीरीज में ही नसीम शाह ने बेहद घातक गेंदबाजी करते हुए 3 मैचों में दस विकेट चटका दिए थे. नसीम शाह ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में किया था. नसीम शाह के रिकॉर्ड्स से पता चलता है कि वह अगले कई सालों तक पाकिस्तान के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.

नसीम शाह ने तीन वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में 11.10 की औसत से 10 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 33 रन देकर पांच विकेट रहा है. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो नसीम ने 13 मैचों में 36.30 के एवरेज से 33 विकेट हासिल किए हैं. टेस्ट में नसीम ने एक बार पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नसीम के नाम 44 और टी20 में 45 विकेट दर्ज हैं.

Advertisement

नसीम के नाम यह बड़ा रिकॉर्ड

नसीम शाह के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. नसीम शाह ने फरवरी 2020 में बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी ने यह उपलब्धि हासिल की थी. जब नसीम ने हैट्रिक ली थी, तब उनकी उम्र 16 साल 359 दिन थी. उनसे पहले सबसे कम उम्र में टेस्ट हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के आलोक कपाली के नाम था. कपाली ने 2003 में 19 साल की उम्र में  हैट्रिक बनाई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement