Advertisement

Champions Trophy 2025 Schedule: चैम्पियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल जारी... जानिए कहां होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला

ICC Champions Trophy: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल जारी हो गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. इसमें भारत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगा.

रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान. रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान.
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule Announced: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने  अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. ऐसे में अब फैन्स के सामने यह भी साफ हो गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला किस मैदान पर और कब खेला जाएगा.

चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल के शुरुआत में फरवरी और मार्च के बीच खेली जाएगी. ICC ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. इसमें भारत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगा. हुआ भी कुछ ऐसा ही है.

Advertisement

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी मैच दिन-रात के होंगे.

ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

Advertisement

4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर

9 मार्च, फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)

10 मार्च- रिजर्व डे

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2-2 बार यह खिताब जीता

चैम्पियंस ट्रॉफी का पिछला सीजन 2017 में हुआ था, जब पाकिस्तान ने फाइनल में भारतीय टीम को हराकर खिताब जीता था. अब अगले सीजन में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें मेजबान पाकिस्तान समेत भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला सीजन 1998 में हुआ था. तब से अब तक 8 सीजन हो चुके हैं. अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी का 9वां सीजन होना है. 8 में से सबसे ज्यादा भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2-2 बार यह खिताब जीता है. भारतीय टीम ने पहली बार 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से यह खिताब जीता था. 

इसके बाद 2013 में दूसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीता. इनके अलावा साउथ अफ्रीका (1998), न्यूजीलैंड (2000), वेस्टइंडीज (2004), ऑस्ट्रेलिया (2006, 2009) और पाकिस्तान (2017) ने इस तरह खिताब जीते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement