Advertisement

ICC Champions Trophy 2025: क्या है ये 'मिनी वर्ल्ड कप'... कभी आतंकी हमला तो कभी कोरोना ने रोका, जानिए चैम्पियंस ट्रॉफी का इतिहास

पाकिस्तान की मेजबानी में अगले महीने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है. इस टूर्नामेंट की जब शुरुआत हुई थी, तब इसे 'मिनी वर्ल्ड कप' कहा जाता था. इसका इतिहास 27 साल पुराना है. इसका पहला सीजन 1998 में बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया था. तब साउथ अफ्रीका ने यह खिताब जीता था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी. ICC चैम्पियंस ट्रॉफी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

ICC Champions Trophy 2025: वर्ल्ड कप नाम सुनकर क्रिकेट फैन्स रोमांचित हो जाते हैं. पिछला वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत में ही हुआ था. इसके बाद 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला गया. मगर फैन्स को एक बार फिर ऐसा ही रोमांच अगले महीने देखने को मिलेगा. फरवरी-मार्च के दौरान 'मिनी वर्ल्ड कप' खेला जाएगा.

दरअसल, अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होने वाली है. इस टूर्नामेंट की जब शुरुआत हुई थी, तब इसे 'मिनी वर्ल्ड कप' कहा जाता था. वैसे इसका तब ऑफिशियल नाम 'ICC नॉकआउट' था. इसका इतिहास 27 साल पुराना है.

Advertisement

पहला सीजन साउथ अफ्रीका ने जीता था

इसका पहला सीजन 1998 में बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया था. तब साउथ अफ्रीका ने यह खिताब जीता था. उसने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराया था. तब इसे हर 2 साल में कराने का फैसला किया था. ऐसे में दूसरा सीजन 2000 में केन्या में हुआ, तब फाइनल में भारतीय टीम को हराकर न्यूजीलैंड ने खिताब जीता था.

यहां से इस टूर्नामेंट के नाम को बदलने का फैसला किया गया. फिर अगला यानी तीसरा सीजन 2002 में हुआ, तब इसका नाम चैम्पियंस ट्रॉफी रखा गया. श्रीलंका में खेले गए इस तीसरे सीजन को भारतीय टीम और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से इसे अपने नाम किया.

2004 में चौथा सीजन इंग्लैंड की मेजबानी में हुआ. तब इंग्लिश टीम को ही हराकर वेस्टइंडीज ने यह खिताब अपने नाम किया. जबकि 2006 सीजन भारत की मेजबानी में हुआ. लेकिन फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर इस बार ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया-भारत ने 2-2 बार जीती चैम्पिंयस ट्रॉफी

साल मेजबान विजेता उपविजेता
1998 बांग्लादेश साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज
2000 केन्या न्यूजीलैंड भारत
2002 श्रीलंका भारत-श्रीलंका (संयुक्त) कोई नहीं
2004 इंग्लैंड वेस्टइंडीज इंग्लैंड
2006 भारत ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज
2009 साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड
2013 इंग्लैंड एंड वेल्स भारत इंग्लैंड
2017 इंग्लैंड एंड वेल्स पाकिस्तान भारत

आंतकी हमले और कोरोना के कारण टूर्नामेंट टाला

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का पांचवां सीजन 2008 में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में होना था. मगर आतंकी हमले के चलते इसे टाल दिया गया. दरअसल, 2008 में ही पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था. जिसके बाद चैम्पियंस ट्रॉफी को 2009 में कराया गया. इसके साथ ही हर 2 साल की बजाए ICC चैम्पियंस ट्रॉफी को 4 साल के अंतराल में कराने का फैसला किया गया.

2009 में साउथ अफ्रीका में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती. इसके 4 साल बाद 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने खिताब जीता. जबकि 2017 में पहली बार पाकिस्तान ने इसे अपने नाम किया. इसके बाद 2021 में टूर्नामेंट होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे टाल दिया गया. अब करीब 8 साल बाद यह टूर्नामेंट दोबारा कराया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement