Advertisement

ICC Champions Trophy 2025: कभी बंद होने के कगार पर था, कई बुरे दौर झेलकर खुला है चैम्पियंस ट्रॉफी का रास्ता

अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होने वाली है. इस टूर्नामेंट की जब शुरुआत हुई थी, तब इसका ऑफिशियल नाम 'ICC नॉकआउट' था. इसका इतिहास 27 साल पुराना है. तीसरा सीजन 2002 में हुआ, तब इसका नाम चैम्पियंस ट्रॉफी रखा गया. इस सीजन में भारतीय टीम और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से इसे अपने नाम किया था.

2017 में पाकिस्तान ने पहली बार जीती थी चैम्पियंस ट्रॉफी. 2017 में पाकिस्तान ने पहली बार जीती थी चैम्पियंस ट्रॉफी.
aajtak.in
  • दुबई,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:44 AM IST

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले महीने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है. यह टूर्नामेंट 8 साल बाद लौट रहा है. चैम्पियंस ट्रॉफी का इतिहास काफी उथल-पुथल भरा रहा है. एक समय यह टूर्नामेंट डब्बा बंद होने वाला था. यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इसे बंद करने का फैसला कर लिया था.

हर बुरे दौर को झेलकर 8 साल बाद लौट रही चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर फैन्स काफी उत्साहित भी हैं. बंद होने तक की दहलीज पर आकर भी यह टूर्नामेंट फिर से रोमांचित करने को तैयार खड़ा है. खेल जगत में सभी टूर्नामेंट्स की तरह चैम्पियंस ट्रॉफी पर भी कोविड की मार पड़ी थी. मगर यह फिर लौट रहा है. 

Advertisement

पहला सीजन साउथ अफ्रीका ने जीता था
दरअसल, चैम्पियंस ट्रॉफी की जब शुरुआत हुई थी, तब इसे 'मिनी वर्ल्ड कप' कहा जाता था. वैसे इसका तब ऑफिशियल नाम 'ICC नॉकआउट' था. इसका इतिहास 27 साल पुराना है. इसका पहला सीजन 1998 में बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया था.

तब साउथ अफ्रीका ने यह खिताब जीता था. उसने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराया था. तब इसे हर 2 साल में कराने का फैसला किया था. ऐसे में दूसरा सीजन 2000 में केन्या में हुआ, तब फाइनल में भारतीय टीम को हराकर न्यूजीलैंड ने खिताब जीता था.

यहां से इस टूर्नामेंट के नाम को बदलने का फैसला किया गया. फिर अगला यानी तीसरा सीजन 2002 में हुआ, तब इसका नाम चैम्पियंस ट्रॉफी रखा गया. श्रीलंका में खेले गए इस तीसरे सीजन को भारतीय टीम और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से इसे अपने नाम किया.

Advertisement

2004 में चौथा सीजन इंग्लैंड की मेजबानी में हुआ. तब इंग्लिश टीम को ही हराकर वेस्टइंडीज ने यह खिताब अपने नाम किया. जबकि 2006 सीजन भारत की मेजबानी में हुआ. लेकिन फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर इस बार ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता.

आंतकी हमले और कोरोना के कारण टूर्नामेंट टाला
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का पांचवां सीजन 2008 में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में होना था. मगर आतंकी हमले के चलते इसे टाल दिया गया. दरअसल, 2008 में ही पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था. जिसके बाद चैम्पियंस ट्रॉफी को 2009 में कराया गया.

इसके साथ ही हर 2 साल की बजाए ICC चैम्पियंस ट्रॉफी को 4 साल के अंतराल में कराने का फैसला किया गया. 2009 में साउथ अफ्रीका में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती. इसके 4 साल बाद 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने खिताब जीता.

चैम्पियंस ट्रॉफी को बंद करने वाली थी ICC
आईसीसी ने 2013 के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी को बंद का भी प्लान बनाया था. इसका कारण वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) थी, जिसकी शुरुआत 2017 से होने वाली थी. इससे तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, टी20, वनडे) में एक ग्लोबल इवेंट होता और इस वजह से चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए जगह नहीं बन रही थी.

Advertisement

तत्कालीन ICC CEO डेविड रिचर्डसन ने कहा था, 4 साल में तीनों फॉर्मेट के लिए एक-एक ग्लोबल इवेंट का सिद्धांत सही है. ICC ने चैम्पियंस ट्रॉफी को WTC से रिप्लेस करने का फैसला किया है. लेकिन किसी कारण से WTC का आगाज 2017 से नहीं हुआ. तब ICC ने उस साल चैम्पियंस ट्रॉफी करा ली.

कोरोना के कारण भी टला था टूर्नामेंट
2013 के बाद 2017 में भी चैम्पियंस ट्रॉफी को इंग्लैंड में कराया गया. तब पहली बार पाकिस्तान ने इसे अपने नाम किया. इसके बाद 2021 में टूर्नामेंट होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे टाल दिया गया. अब करीब 8 साल बाद यह टूर्नामेंट दोबारा कराया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement