Advertisement

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया करेगी कोई बदलाव? बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शमी ने नहीं खलने दी बुमराह की कमी

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में गुरुवार को शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने इस मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया. अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होगा. यह मैच 23 फरवरी को दुबई में ही खेला जाएगा.

मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा. मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा.
aajtak.in
  • दुबई,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST

ICC Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार आगाज किया है. टीम ने अपना पहला मुकाबला गुरुवार (20 फरवरी) को बांग्लादेश के खिलाफ खेला, जिसमें 6 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी.

अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा. यह मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में कप्तान रोहित ने अपनी प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव किए थे. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बाहर कर हर्षित राणा को मौका दिया.

Advertisement

शमी ने बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी

हर्षित ने भी 3 विकेट झटके और कप्तान का फैसला सही साबित किया. दूसरी ओर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. ऐसे में बॉलिंग को लीड करने की जिम्मेदारी अनुभवी मोहम्मद शमी के कंधों पर थी. 

शमी ने इस जिम्मेदारी को शानदार तरीके से निभाया और अकेले ही बांग्लादेश की आधी टीम समेट दी थी. शमी ने मैच में 53 रन देकर 5 विकेट झटके. ऐसे में उन्होंने बुमराह की कमी जरा भी महसूस नहीं होने दी. ऐसा ही कुछ मामला ऋषभ पंत को लेकर भी है.

पंत की जगह नहीं बनती, राहुल ने दिखाई फॉर्म

कप्तान रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल को मौका दिया. जबकि पंत बेंच पर बैठे रहे. राहुल ने इस मैच में अहम पारी खेली. उन्होंने नाबाद 41 रन बनाए. अब फैन्स के मन में यही सवाल है कि क्या पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कप्तान रोहित अपनी प्लेइंग-11 में छेड़छाड़ करेंगे?

Advertisement

इसका जवाब नहीं हो सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद खास होने वाला है. यह मैच जीतते ही रोहित ब्रिगेड सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी लगभग मजबूत कर लेगी. ऐसे में बिल्कुल भी नहीं लगता है कि कप्तान रोहित अपनी मैच विनिंग प्लेइंग-11 से कोई छेड़छाड़ करेंगे.

दुबई में भारतीय टीम एक भी वनडे मैच नहीं हारी

इस मैदान पर पाकिस्तानी टीम को भारत से बचकर रहना होगा, क्योंकि दुबई स्टेडियम में भारतीय टीम का वनडे फॉर्मेट में बेहद शानदार रिकॉर्ड रहा है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक एक भी वनडे मैच हारा नहीं है. यह आंकड़े पाकिस्तान समेत बाकी टीमों के लिए भी सिरदर्द बढ़ा सकते हैं.

दुबई स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक कुल 7 वनडे मैच खेले, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है. अफगानिस्तान के खिलाफ एक मुकाबला टाई रहा था. इस मैदान पर भारतीय टीम ने वनडे में बांग्लादेश को 3 और पाकिस्तान को 2 बार हराया है. एक बार हॉन्ग कॉन्ग को शिकस्त दी.

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत-पाकिस्तान के स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.

Advertisement

पाकिस्तानी टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमां, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement