Advertisement

Most ODI Runs in 10 Years: 10 साल में इन 3 बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में किया राज... बाबर की पोजीशन जानकर चौंक जाएंगे

Virat Kohli Babar Azam: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तानी टीम बगैर कोई मैच जीते ही 5 दिन में टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. खराब प्रदर्शन करने के कारण पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की आलोचना हो रही है. जबकि भारतीय टीम और न्यूजीलैंड ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.

बाबर आजम और विराट कोहली. बाबर आजम और विराट कोहली.
श्रीबाबू गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

Most Runs in ODI Cricket in Last 10 Years: पाकिस्तान की मेजबानी में इस समय ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. मेजबान पाकिस्तानी टीम बगैर कोई मैच जीते ही 5 दिन में टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. ऐसे में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान और पूर्व कप्तान बाबर आजम की जमकर आलोचना हो रही है.

जबकि भारतीय टीम और न्यूजीलैंड ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी इंग्लैंड के प्लेयर बेन डकेट की धूम रही, जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा 203 रन बनाए हैं. हालांकि इंग्लैंड की टीम बाहर हो गई है.

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी में जमकर ट्रोल हुए बाबर आजम

भारत की ओर से शुरुआती 2 मुकाबलों में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 147 और उनके बाद विराट कोहली ने 122 रन बनाए हैं. दूसरी ओर फजीहत कराने वाली पाकिस्तानी टीम के लिए 2 मैचों में खुशदिल शाह ने 107 और बाबर आजम ने 87 रन बनाए. कई दिग्गजों ने यह भी दावा किया है कि बाबर जल्द संन्यास ले सकते हैं. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.

यही कारण भी है कि बाबर आजम जमकर ट्रोल भी हो रहे हैं. दूसरी ओर कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग शतक लगातार हीरो बन गए हैं. गिल ने भी एक शतक ठोक दिया है. मगर यहां हम आपको चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में इन खिलाड़ियों के रनों के अलावा पिछला रिकॉर्ड भी बताना चाह रहे हैं.

Advertisement

पिछले 10 साल में कोहली ने वनडे में मचाई धूम

इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में धूम मचाने वाले कोहली और रोहित का बल्ला पिछले 10 साल से वनडे क्रिकेट में धमाल मचा रहा है. मगर क्रिकेट फैन्स यह जानकर चौंक जाएंगे कि इस लिस्ट में बाबर का भी नाम है, जो अभी चैम्पियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के कारण ट्रोल हो रहे हैं.

रोहित शर्मा और बाबर आजम.

हम यहां किसी प्लेयर को सपोर्ट या बचाव नहीं कर रहे. ना ही किसी की आलोचना के लिहाज से बात कर रहे हैं. हमारी नजर पिछले 10 साल के वनडे रिकॉर्ड्स पर पड़ी जिसे देखकर क्रिकेट फैन्स भी चौंक सकते हैं. वनडे क्रिकेट में पिछले 10 सालों (1 जनवरी 2015 से 27 फरवरी 2025) में सबसे ज्यादा रनों के मामले में कोहली टॉप पर काबिज हैं.

जबकि रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि बाबर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. वेस्टइंडीज के शाई होप चौथे और ऑस्ट्रेलियाई पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर पांचवें नंबर पर काबिज हैं. कोहली ने इन 10 सालों में 153 वनडे खेले, जिसकी 149 पारियों में सबसे ज्यादा 7877 रन बनाए.

वनडे क्रिकेट में पिछले 10 साल के बेस्ट स्कोरर

प्लेयर देश वनडे रन बेस्ट स्कोर औसत शतक
विराट कोहली भारत 153 7877 166* 63.52 30
रोहित शर्मा भारत 144 7297 208* 57.45 27
बाबर आजम पाकिस्तान 128 6106 158 55.50 19
शाई होप वेस्टइंडीज 133 5443 170 49.93 17
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 111 5393 170 51.85 20

बाबर का वनडे करियर भी 10 साल का ही है

Advertisement

बता दें कि विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ मैच से वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. जबकि रोहित शर्मा ने एक साल पहले ही 23 जून 2007 को वनडे में डेब्यू कर लिया था. उन्होंने पहला वनडे मैच आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में खेला था.

जबकि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 31 मई 2015 को वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने अपना पहला मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ लाहौर में खेला था. यानी बाबर को भी वनडे क्रिकेट में अभी सिर्फ 10 साल ही हुए हैं. जबकि कोहली और रोहित उनसे काफी सीनियर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement