Advertisement

India vs Pakistan, Women's T20 World Cup 2024 Highlights: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराया, टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की पहली जीत

Ind-W vs Pak-W, T20 World Cup 2024: वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की.

Harmanpreet Kaur (@Getty Images) Harmanpreet Kaur (@Getty Images)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 06 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

Ind-W vs Pak-W, T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने अपनी पहली जीत हासिल की है. 6 अक्टूबर (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 106 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हासिल कर लिया. भारतीय टीम को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. भारतीय टीम अब अपने अगले मुकाबले में 9 अक्टूबर (बुधवार) को श्रीलंका का सामना करेगी.

Advertisement

टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और 18 रनों के स्कोर पर ही उसने स्मृति मंधाना (7 रन) का विकेट गंवा दिया. स्मृति बाएं हाथ की स्पिनर सादिया इकबाल की गेंद पर तुबा हसन के हाथों लपकी गईं. यहां से शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की पार्टनरशिप की. शेफाली को ओमैमा सोहेल ने अपनी फिरकी फंसाया. कुछ देर बाद दूसरी सेट बैटर जेमिमा भी आउट हो गईं, जिन्हें पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने चलता किया.

शेफाली वर्मा ने 35 गेंदों पर 32 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे. वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 23 रनों का योगदान दिया. उधर पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने फिर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (0) को भी चलता कर दिया. ऋचा के आउट होने के समय भारत का स्कोर चार विकेट पर 83 रन था. लगातार गेंदों पर दो विकेट गिरने से भारतीय टीम थोड़ी दबाव में दिखाई देने लगी. 

Advertisement

यहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने भारतीय टीम को जीत के करीब पहुंचाया. हालांकि जब भारत को जीत के लिए दो रन चाहिए थे, तो हरमनप्रीत कौर इंजरी के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गईं. हरमनप्रीत कौर ने 24 गेंदों पर 29 रन बनाए. जबकि दीप्ति शर्मा 7 और सजना सजीवन 4 रन पर नाबाद रहीं.

अरुंधति की घातक गेंदबाजी, निदा ने बनाए सबसे ज्यादा रन

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही और उसे पहले ही ओवर में झटका लग गया, जब तेज गेंदबाज रेणुका सिंह की गेंद पर गुल फिरोजा (0) बोल्ड हो गईं. इसके बाद सिदरा अमीन (8 रन) भी सस्ते में आउट हो गईं. सिदरा को स्पिनर दीप्ति शर्मा ने बोल्ड किया. ओमैमा सोहेल (3 रन) भी खास नहीं कर पाईं और अरुंधति रेड्डी की गेंद पर शेफाली वर्मा को कैच थमा बैठीं. ओमैमा के आउट होने के समय पाकिस्तान का स्कोर 33/3 रन था.

फिर सेट हो चुकीं बैटर मुनीबा अली (17 रन) भी पवेलियन लौट गई, जिससे पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 41 रन हो गया. मुनीबा का विकेट श्रेयंका पाटिल ने लिया. पाकिस्तान को पांचवां झटका तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने दिया, जिन्होंने आलिया रियाज (4 रन) को एलबीडब्ल्यू किया. कप्तान फातिमा सना (13 रन) इस मैच में बल्ले से कमाल नहीं कर पाईं और स्पिनर आशा सोभना की गेंद पर विकेट के पीछे लपकी गईं. वहीं तुबा हसन (0) को ऑफ-स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने पवेलियन रवाना कर दिया, जिससे पाकिस्तान का स्कोर 7 विकेट पर 71 रन हो गया.

Advertisement

यहां से पूर्व कप्तान निदा डार और सैयदा अरूब शाह ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 28 रन जोड़े, जिसके चलते पाकिस्तान टीम 100 रनों का आंकड़ा पार कर सकी. पाकिस्तान टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 105 रन बनाए. निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी ने तीन विकेट लिए. वहीं श्रेयंका पाटिल को दो सफलताएं प्राप्त हुईं.

दोनों टीमों ने किए एक-एक बदलाव

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों में एक-एक बदलाव किए. भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में ऑलराउंडर सजना सजीवन को शामिल किया. सजना ने पूजा वस्त्राकर की जगह ली है, जिन्हें हल्की चोट लग गई थी. दूसरी ओर पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में ऑलराउंडर सैयदा अरूब शाह को शामिल किया गया. सैयदा ने तेज गेंदबाज डायना बेग की जगह ली, जो श्रीलंका के खिलाफ मैच में इंजर्ड हो गई थीं.

भारत का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकार्ड रहा है. दोनों टीम के बीच जो 16 वूमेन्स टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, उनमें से भारत ने 13 में जीत दर्ज की है. इससे पहले दोनों के बीच पिछला मुकाबला इस साल वूमेन्स एशिया कप में मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की थी. देखा जाए तो वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच आठ मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 6 और पाकिस्तान ने दो मुकाबलों में जीत हासिल की.

Advertisement

भारत की प्लेइंग-11: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, सजना सजीवन, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह.

पाकिस्तान की प्लेइंग-11: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. भारत का नेट रनरेट अच्छा नहीं है, ऐस में उसे बचे हुए मुकाबलों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. बता दें कि बांग्लादेश में राजनीत‍िक अस्थ‍िर‍ता के कारण इस टूर्नामेंट को बांग्लादेश से यूएई में ट्रांसफर किया गया.

इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज से इतर भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ा चैलेंज यह है कि वह पहली बार इस टूर्नामेंट को जीतने का है. ग्रुप ए और ग्रुप बी में विभाजित कुल दस टीमें नौवें महिला टी20 विश्व कप में हिस्सा ले रही हैं. 18 दिनों में 23 मैच खेले जाएंगे और 20 अक्टूबर को फाइनल होगा.

महिला टी20 वर्ल्ड कप की पहली व‍िजेता टीम इंग्लैंड बनी थी, जिसने 2009 में यह ख‍िताब जीता था. वहीं ऑस्ट्रेल‍िया ने 2010, 2012, 2014, 2018, 2020, 2023 में सबसे ज्यादा बार टी20 वर्ल्ड कप का खि‍ताब जीता था. वहीं वेस्टइंडीज ने 2016 में ख‍िताब जीता था. भारत का टी20 वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2020 में आया था, तब वह फाइनल में पहुंची थी. जहां ऑस्ट्रेल‍िया ने 85 रनों से रौंदा था. 

Advertisement

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024
ग्रुप ए:
ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका 
ग्रुप बी: बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement