Advertisement

IND vs PAK T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप खेलने गए इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को जब अलमारी में छिपानी पड़ी थी अपनी वाइफ

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज महामुकाबला होने वाला है. यह मैच टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होगा, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले फैन्स पाकिस्तान के पूर्व पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक से जुड़ा मजेदार किस्सा जरूर जानना चाहेंगे...

Saqlain Mushtaq (Twitter) Saqlain Mushtaq (Twitter)
सुमित कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

IND vs PAK T20 World Cup 2022: क्रिकेट के महाकुंभ 'टी20 वर्ल्ड कप 2022' का बिगुल बज चुका है. रविवार को भारत-पाकिस्तान की टीमें मैदान पर आमने-सामने हैं. वर्ल्ड कप में जब भी दोनों टीमों का टकराव होता है तो इतिहास के पन्नों में दबे कई किस्से-कहानियां बाहर आने लगते हैं. ऐसा ही एक मजेदार किस्सा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक का है, जिन्हें कलाई का जादूगर कहा जाता था.

Advertisement

बात 1999 वर्ल्ड कप की है. क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी इंग्लैंड कर रहा था. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के बहुत से खिलाड़ी अपने परिवार और पत्नियों को साथ लेकर गए थे. लेकिन बीच टूर्नामेंट ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) वर्ल्ड कप को लेकर गंभीर हो गया. पीसीबी ने फौरन सभी खिलाड़ियों को उनके परिवार और पत्नियों का वापस भेजने का फरमान जारी कर दिया. खिलाड़ी मजबूर थे. उन्हें अपने परिवार को वापस भेजना ही पड़ा. लेकिन उस दौर में एक खिलाड़ी ऐसा भी था, जिसने पीसीबी का ये फरमान मंजूर नहीं किया.

एक इंटरव्यू में खुद किया था खुलासा

रौनक कपूर के शो 'बीयॉन्ड द फील्ड' में सकलैन मुश्ताक ने ये पूरा घटनाक्रम विस्तार से बताया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'साल 1998 में मेरी शादी हुई थी. मेरी पत्नी सना लंदन में रहती थी. 1999 वर्ल्ड कप में ये फरमान जारी होने से पहले ही वो मेरे साथ होटल में रुकी हुई थी. पूरे टूर्नामेंट में मेरा एक सेट पैटर्न था. दिन में मैं टीम के साथ एक प्रोफेशनल प्लेयर की तरह मेहनत करता था. और शाम को अपनी पत्नी के साथ टाइम स्पेंड करता था. इस बीच पीसीबी ने अचानक हमारे परिवार को घर वापस भेजने का ऐलान कर दिया.'

Advertisement

सकलैन ने इंटरव्यू में आगे बताया, 'मैंने अपने हेड कोच रिचर्ड पाइबस से पूछा कि टूर्नामेंट में अब तक सब सही चलता आया है, फिर अचानक ये फैसला क्यों लिया गया है. मुझे बिना किसी वजह के बदलाव करना पसंद नहीं है. तब मैंने तय किया कि मैं पीसीबी के इस फैसले को नहीं मानूंगा.' सकलैन ने बिना किसी की अनुमति अपनी पत्नी को होटल के कमरे में ही छिपाकर रख लिया.

क्लिक करें: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विराट कोहली ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर दिया बड़ा बयान

मैनेजर ने हर खिलाड़ी के कमरे में जाकर जांच की

इस दौरान मैनेजमेंट के लोग, यहां तक कि खुद मैनेजर हर खिलाड़ी के कमरे की जांच करने लगा था. वो सुनिश्चित कर रहे थे कि सभी खिलाड़ी पीसीबी का आदेश मान रहे हैं या नहीं. एक दिन इसी रूटीन चेक में किसी ने सकलैन का दरवाजा खटखटाया. सकलैन को समझ नहीं आया कि वो क्या करें. उन्होंने अपनी पत्नी को कमरे में एक अलमारी में छिपा दिया. सकलैन के दरवाजा खोलने के बाद मैनेजर ने यहां-वहां देखा तो उसे कुछ नहीं मिला. मैनेजर उल्टे पांव लौट गया.

सकलैन ने बताया, 'इसी तरह पूरे टूर्नामेंट में हमारे कमरे में मैनेजर, कोच और अधिकारी आते रहे. कई बार कुछ खिलाड़ी भी बातचीत करने आ जाते थे. लेकिन अब तक किसी को खबर नहीं लगी थी. रोज की तरह एक दिन फिर वो लोग आए और उल्टे पांव लौट गए. उस वक्त मेरी पत्नी अलमारी में ही थी. तब अचानक मेरे कमरे में अजहर महमूद और मोहम्मद यूसुफ आए और मुझसे इस नए नियम के बारे में बात करने लगे. उन्हें शक था कि मेरी पत्नी मेरे साथ वहीं कमरे में है. उन्होंने मुझसे कहा- सकलैन भाई हमें पता है कि भाभी यहीं हैं. मैं फंस गया था. आखिर में मुझे अपनी पत्नी को अलमारी से बाहर आने के लिए कहना पड़ा. हालांकि दोनों ने ये बात किसी को नहीं बताई.'

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार के बाद तक मैं ये बात छिपाने में कामयाब रहा. माहौल बहुत बिगड़ा हुआ था. सब लोग बहुत परेशान थे. इसके बाद मैं होटल गया. चेकआउट किया और अपनी बीवी से लंदन स्थित अपार्टमेंट में चले जाने को कहा. दरअसल, मैं वहां काउंटी क्रिकेट खेलता था तो उन्होंने मुझे लंदन में रहने के लिए एक अपार्टमेंट दे रखा था.

1999 वर्ल्ड कप में सकलैन का प्रदर्शन

पीसीबी के साथ ये लुका-छुपी खेलने के बावजूद सकलैन पाकिस्तान के सबसे सफल और विश्व के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. इस वर्ल्ड कप में सकलैन ने 10 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सकलैन के खाते में कुल 496 विकेट हैं. उन्होंने टेस्ट में 208 विकेट और वनडे 288 विकेट लिए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement