Advertisement

Ind Vs Sa, 1st ODI: DRS लेने वाले थे राहुल, हो गई नो बॉल, फिर फ्री-हिट पर कैच ‘आउट’ हुआ बल्लेबाज!

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में गजब का ओवर देखने को मिला. जहां व्हाइड बॉल-नो बॉल साथ हुई और फ्री-हिट पर बल्लेबाज कैच थमा बैठा.

Ind Vs SA, 1st ODI Ind Vs SA, 1st ODI
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे
  • शार्दुल ठाकुर के ओवर में फ्री-हिट पर कैच

Ind Vs Sa, 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को सीरीज़ का पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है, टीम इंडिया ने शुरुआत में सफलता भी हासिल कर ली. टीम इंडिया जब बॉलिंग कर रही थी, तब नौवें ओवर में गजब का नज़ारा देखने को मिला.

जब शार्दुल ठाकुर की बॉल पर क्विंटन डी कॉक के बल्ले से करीब से बॉल निकली और सीधा ऋषभ पंत के हाथ में जा पहुंची. इसपर ऋषभ पंत समेत बाकी खिलाड़ियों ने अपील की, लेकिन अंपायर की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया. कप्तान केएल राहुल जब डीआरएस लेने ही वाले थे, उससे चंद सेकंड पहले अंपायर ने इसे नो-बॉल बता दिया. 

Advertisement

अंपायर के फैसले के बाद फ्री-हिट डाली गई, खास बात ये हुई कि वेंकटेश अय्यर की इस बॉल पर क्विंटन डी कॉक ने शॉट खेला और बॉल सीधा फील्डर के हाथ में चली गई. लेकिन क्योंकि ये एक फ्री-हिट थी, ऐसे में बल्लेबाज आउट नहीं हुआ. शार्दुल ठाकुर का ये ओवर ड्रामे से भरपूर रहा.

पहले वनडे के शुरुआत में ही कुछ ऐसा गजब देखने को मिला, तो सोशल मीडिया पर लोगों को मीम बनाने में देरी नहीं लगी. शार्दुल ठाकुर के ओवर में नो-बॉल पर अपील हुई, फ्री-हिट पर कैच हुआ ऐसे में लोगों ने फिर इसे लॉर्ड शार्दुल के कमाल से जोड़ दिया. 


बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका से बीच इस दौरे पर डीआरएस काफी सुर्खियों में रहा है. टेस्ट सीरीज़ के दौरान डीआरएस को लेकर दोनों टीमों के बीच कई फैसलों पर विवाद हुआ. विराट कोहली, केएल राहुल समेत टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने आपत्तियां भी जताई थीं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement