
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. कोविड-19 के नए वैरिएंट 'Omicron' के चलते पहले टेस्ट की शुरुआत 17 दिसंबर की जगह 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होगी. लगातार क्रिकेट का असर कई खिलाड़ियों पर अब साफ दिखने लगा है, टी20 विश्व कप के बाद से टीम इंडिया में चोटिल खिलाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही. टीम सेलेक्शन मीटिंग के पहले 4 खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबर आ गई थी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. शुभमन गिल मैच के दौरान फील्डिंग करके वक्त और अक्षर पटेल मुंबई टेस्ट के बाद चोटिल हो गए. इन सभी खिलाड़ियों में से सिर्फ ईशांत शर्मा को ही दक्षिण अफ्रीका जाने वाली टेस्ट टीम में जगह मिली है. बाकी तीन खिलाड़ियों को चोट की वजह से दौरे से बाहर रहना पड़ेगा.
... क्यों जरूरी है बैकअफ खिलाड़ी?
टीम इंडिया वर्कलोड और खिलाड़िया की चोट को ध्यान में रखते हुए टेस्ट टीम में एक बैकअप प्लान भी तैयार किया है. सेलेक्शन कमेटी ने 4 बैकअप खिलाड़ियों को दौरे के लिए चुना है. दीपक चाहर, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार और अर्जन नगवासवाला को स्टैंडबाय खिलाड़ियों के रूप में चुना है.
कोविड-19 के नए वैरिएंट 'Omicron' की वजह से दक्षिण अफ्रीका में पृथकवास के कड़े नियम हो गए हैं. जिसकी वजह से टीम मैनेजमेंट बीच सीरीज में खिलाड़ियों के चोटिल होने पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. दीपक चाहर के अलावा बाकी 3 खिलाड़ी अभी भारत-ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका में सीरीज खेल रहे हैं.
दीपक चाहर लगातार भारतीय लिमिटेड ओवर टीम के साथ बने हुए हैं. टी20 फॉर्मेट में दीपक ने शानदार प्रदर्शन के दम पर अब भारतीय टेस्ट टीम में भी अपनी जगह तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, नवदीप सैनी भारतीय टेस्ट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू कर चुके हैं, सैनी को भारत-ए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भेजा गया है. सैनी अब तक भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट खेल चुके हैं. वहीं, भारत-ए टीम के लिए भी सैनी 3 मैचों में अब तक 11 विकेट झटक चुके हैं.
दो युवा खिलाड़ियों को टीम से जुड़ने का मौका
टीम इंडिया के बैकअप प्लान में तीसरे खिलाड़ी 28 साल के सौरभ कुमार है. उत्तर प्रदेश के स्पिन ऑलराउंडर सौरभ कुमार लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह भारतीय ए टीम के साथ भी कई दौरा कर चुके हैं. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सौरभ कुमार दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
सौरभ के अलावा 23 साल के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्जन नगवासवाला को भी भारतीय टीम में बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में जगह मिली है. अर्जन गुजरात के वलसाड से आते हैं उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन भी किया है.
इससे पहले वह भारतीय टीम के साथ टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बतौर बैकअप खिलाड़ी टीम के साथ रहे थे. अर्जन अभी भारतीय A टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ही हैं.
निश्चित तौर पर टीम इंडिया ने बैकअप खिलाड़ियों के रूप में भी एक बेहतरीन खिलाड़ियों का पूल तैयार किया है. टीम मैनेजमेंट साउथ. अफ्रीका दौरे में कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाना है.