
India Vs South Africa 2nd T20: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. दूसरा टी20 मैच आज (2 अक्टूबर) को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने पहला मैच 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले होने वाली यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है. हाल ही में टीम इंडिया ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया है. अब साउथ अफ्रीका की बारी है. भारतीय टीम यदि दूसरा मैच जीतती है, तो सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लेगी.
फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होंगे कि यह दूसरा मैच कब और कहां खेला जाएगा. साथ ही इसे लाइव कहां देख सकेंगे. आइए जानते हैं इन्हीं सवालों के जवाब...
भारत-साउथ अफ्रीका मैच में बारिश बनेगी दुश्मन? जानिए गुवाहाटी के मौसम का हाल
कब शुरू होगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच?
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच आज यानी रविवार (2 अक्टूबर) को खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. मैच में टॉस 6.30 बजे होगा.
कहां खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच?
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
कहां लाइव देख पाएंगे भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मैच?
भारत में टी20 मैच का प्रसारण स्टार नेटवर्क पर ही किया जाएगा. स्टार के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषा में मैच का प्रसारण होगा. वहीं aajtak.in पर आप इस सीरीज से जुड़ी पूरी कवरेज देख सकते हैं.
अपने ही घर में अफ्रीका से सीरीज नहीं जीती टीम इंडिया
यदि टीम इंडिया अपने ही घर में साउथ अफ्रीका टीम को हराती है, तो यह एक बड़ा रिकॉर्ड होगा. मतलब भारतीय टीम अपने घर में पहली बार साउथ अफ्रीका से कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीतकर इतिहास रच देगी. अब तक अफ्रीकी टीम ने भारतीय जमीन पर कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं गंवाई है.
भारतीय टीम अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेल चुकी है. इनमें से सबसे पहली सीरीज 2015 में हुई, जिसमें भारतीय टीम को हार मिली. इसके बाद दो सीरीज और हुईं, जो पूरी तरह बराबरी पर खत्म हुईं.
टी20 सीरीज के लिए दोनों देशों की स्क्वॉड
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज.
साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रेज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रीले रॉसो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, यॉर्न फॉर्ट्यून, मार्को येनसन और ए. फेलुक्वायो.