Advertisement

IND vs SA Cape Town Test: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पटक कर रचा टेस्ट मैच में इतिहास, तीसरी बार किया ये कारनामा

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच को दो दिनों के अंदर ही जीत लिया. भारतीय टीम ने पहली बार विदेशी धरती पर दो दिन के अंदर कोई टेस्ट मैच जीता है. हालांकि ये तीसरा मौका रहा, जब भारत ने ऐसी जीत हासिल की.

Team India Players (@Getty Images) Team India Players (@Getty Images)
अनुराग कुमार झा
  • केपटाउन,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

टीम इंडिया ने केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर अद्भुत प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में यह पहली जीत रही. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर करा दिया.

भारत ने लगाई ये खास हैट्रिक

Advertisement

देखा जाए तो यह मुकाबला भारतीय टीम ने दो दिनों के अंदर ही जीत लिया. भारतीय टीम ने पहली बार विदेशी धरती पर दो दिन के अंदर कोई टेस्ट मैच जीता है. हालांकि ये तीसरा मौका रहा, जब भारत ने दो दिन के अंदर टेस्ट मैच में जीत हासिल की. इससे पहले भारत ने अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ दो दिन के अंदर टेस्ट मैच जीते थे. यानी टीम इंडिया ने जीत की खास हैट्रिक पूरी की है.

भारतीय टीम ने सबसे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ दो दिनों में जीत हासिल की थी. तब भारत ने 14 और 15 जून 2018 को बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ पारी और 262 रनों से जीत हासिल की थी. वह मुकाबला अफगानिस्तान के टेस्ट इतिहास का पहला मैच रहा था. उस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे ने की थी. मुकाबले में शिखर धवन (107) और मुरली विजय (105) ने शतकीय पारियां खेली थीं.

Advertisement

इसके बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दो दिन में टेस्ट जीत हासिल की थी. 24 और 25 फरवरी 2021 को अहमदाबाद में हुए टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया था. उस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे. उस मुकाबले में अंग्रेज बल्लेबाज अक्षर पटेल की फिरकी में पूरी तरह फंस गए. अक्षर ने मुकाबले में 11 विकेट हासिल किए थे.

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के नाम है रिकॉर्ड

कुल मिलाकर क्रिकेट इतिहास में ये 25वां मौका है, जब कोई टेस्ट मैच दो दिन के अंदर ही समाप्त हो गया. आपको बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के नाम सर्वाधिक बार 2 दिन के भीतर टेस्ट जीत हासिल करने का रिकॉर्ड है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने अब तक नौ-नौ मौकों पर दो दिन में ही टेस्ट मैच जीते हैं. वहीं भारतीय टीम तीन और साउथ अफ्रीकी टीम दो मौकों पर ये उपलब्धि हासिल करने में सफल रही है. इसके अलावा जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड ने एक-एक बार दो दिन के अंदर ही टेस्ट मैच जीता.

सबसे कम गेंदों में पूरा हुआ टेस्ट मैच (फेंकी गईं गेंदों के अनुसार)
642 गेंदें- साउथ अफ्रीका vs भारत, केप टाउन, 2024
656 गेंदें- ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका, मेलबर्न, 1932
672 गेंदें- वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 1935
788 गेंदें- इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1888
792 गेंदें- इंग्लैंडvs ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 188

Advertisement

साउथ में भारत की टेस्ट जीत
123 रन- जोहानिसबर्ग, 2006
87 रन- डरबन, 2010
63 रन- जोहानिसबर्ग, 2018
113 रन- सेंचुरियन, 2021
7 विकेट- केप टाउन, 2024

SENA देशों में भारत के लिए सबसे बड़ा जीत (विकेट्स में)
10 विकेट बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2009
8 विकेट बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, 1968
8 विकेट बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1976
8 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न , 2020
7 विकेट बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2007
7 विकेट बनाम साउथ अफ्रीका, केप टाउन, 2024

भारत के खिलाफ सबसे कम मैच टोटल (दोनों पारियां)
193- इंग्लैंड (अहमदाबाद, 2021)
212- अफगानिस्तान (बेंगलुरु, 2018)
229- न्यूजीलैंड (वानखेड़े, 2021)
230- इंग्लैंड (लीड्स, 1986)
231- साउथ अफ्रीका (केप टाउन, 2024)

मैच का संक्षिप्त विवरण:
भारत- पहली पारी 153, दूसरी पारी: 80/3
टारगेट- 79 रन
साउथ अफ्रीका- पहली पारी 55, दूसरी पारी: 176

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement