Advertisement

IND vs SA, Centurion Test: टीम इंडिया ने उठाया लजीज पकवानों का लुत्फ, लंच मेन्यू में ये डिश शामिल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट का दूसरा दिन बारिश के नाम रहा. पूरे दिन इस कदर बारिश होती रही कि एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका. बारिश ने दूसरे दिन के खेल पर जरूर पानी फेर दिया, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को वह स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने से नहीं रोक सकी.

Team India (File Pic) Team India (File Pic)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST
  • भारतीय टीम ने लिया स्वादिष्ट पकवानों का आनंद
  • दूसरे दिन बारिश ने किया मजा किरकिरा 

IND vs SA, Centurion Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट का दूसरा दिन बारिश के नाम रहा. सोमवार पूरे दिन इस कदर बारिश होती रही कि एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका. बारिश ने दूसरे दिन के खेल पर जरूर पानी फेर दिया, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को वह स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने से नहीं रोक सकी.

Advertisement

भारतीय टीम के लंच मेन्यू में ब्रोकली सूप, चिकन चेत्तीनाद, पीली दाल, लैंब चॉप्स और वेजिटेबल कड़ाही जैसे मुंह में पानी लाने वाले व्यंजन शामिल थे. बारिश के चलते सुबह के सत्र में कोई खेल संभव नहीं था और अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच का निरीक्षण करने की योजना बनाई. इस दौरान लंच ब्रेक भी जल्दी ले लिया गया था.

लेकिन उस निरीक्षण को भी एक घंटा 15 मिनट आगे बढ़ा दिया गया. इसमें फिर और देरी हुई क्योंकि बारिश जारी रही. आखिरकार अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे दूसरे दिन के खेल को रद्द करने का फैसला किया.

अगले दो दिन रहेगा बढ़िया मौसम

मंगलवार और बुधवार के लिए बेहतर मौसम की भविष्यवाणी की गई है, लेकिन भारत को अपनी पारी की गति तेज करनी होगी, ताकि वह मैच में पकड़ मजबूत कर सके. अंपायर दूसरे दिन के खेल की भरपाई के लिए बाकी दिनों में ज्यादा से ज्यादा खेल करवाने की कोशिश करेंगे. ओवर्स की भरपाई के लिए बाकी बचे तीनों दिन 98 ओवर्स डाले जाएंगे.

Advertisement

पहले दिन भारत ने तीन विकेट पर 272 रन बनाए थे. केएल राहुल के शतक और मयंक अग्रवाल (60), विराट कोहली (35) और अजिंक्य रहाणे ने भारत की स्थिति मजबूत कर दी थी. राहुल और रहाणे क्रमश: 122 और 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं.  तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने पहले दिन 45 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. संभवत: भारतीय टीम इस टेस्ट में केवल एक बार बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर करना चाहेगी क्योंकि मैच में रिजल्ट निकलने के लिए अब तीन ही दिन बचे हैं.


 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement