
IND vs SA, Shikhar Dhawan: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. बुधवार को पार्ल में आयोजित पहले वनडे मुकाबले में शिखर धवन का जलवा देखने को मिला. धवन ने शानदार बैटिंग का नजारा पेश करते हुए 79 रनों की पारी खेली. सीमित ओवरों की टीम में वापसी कर रहे धवन ने 84 गेंदों की पारी में कुल 10 चौके लगाए.
कोहली के साथ शानदार पार्टनरशिप
297 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का पहला विकेट नौवें ओवर में गिर गया था, जब कप्तान केएल राहुल 12 रन बनाकर आउट हो गए. विकेट गिरने का प्रभाव धवन की बैटिंग पर नहीं पड़ा. इस दौरान धवन ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की शानदार पार्टनरशिप की.
जब ऐसा लग रहा था कि धवन शतक बना सकते हैं, तभी स्पिनर केशव महाराज की गेंद पर वह चकमा खा गया और बॉल विकेट्स पर जा लगी. धवन के आउट होने के कुछ ओवर्स बाद विराट कोहली भी 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
धवन के लिए यह पारी काफी महत्वपूर्ण रही क्योंकि आलोचक उनके वनडे टीम में भी जगह को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे. लेकिन, धवन ने एकबार फिर बताया कि उन्हें नजरअंदाज करना ठीक नहीं होगा. वैसे, वनडे इंटरनेशनल में धवन का फॉर्म काफी अच्छा रहा है.
साल 2021 में धवन ने वनडे इंटरनेशनल में 59.40 की औसत से 297 रन बनाए हैं. आईपीएल 2021 में भी धवन का प्रदर्शन शानदार रहा. 14वें सीजन में धवन ने 16 मुकाबलों में 39.13 की एवरेज से 587 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे. लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद वह पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे.